Top Ad unit 728 × 90

Breaking News

InterestingStories

पृथ्वी से सितारों की दूरी कैसे मापी जाती है | हम कितने सितारे देख सकते हैं | सितारे क्यों टिमटिमाते हैं ?

पृथ्वी से सितारों की दूरी कैसी कैसे मापी जाती है ?

पृथ्वी से सितारों की दूरी कैसी कैसे मापी जाती है,हम कितने सितारे देख सकते हैं ?, सितारे क्यों टिमटिमाते हैं ?, क्या तारे सूर्य से बड़े होते हैं, तारे किसके प्रकाश से चमकते हैं, तारे कितने प्रकार के होते हैं, सितारों के बीच की औसत दूरी क्या है, ब्रह्मांड में कितने आकाशगंगा हैं, हम रात को तारे क्यों देखते हैं, तारे क्यों चमकते हैं, Discoveryworldhindi.com


रात को दिखाई देने वाले सितारे हमें बहुत आकर्षक तथा चमकदार दिखाई देते हैं । कुछ सितारे हमें अन्यों के मुकाबले अधिक चमकदार दिखाई देते हैं । ऐसा इसलिए क्योंकि उनके आकार तथा पृथ्वी से दूरी अलग - अलग होती है । ये सितारे हमारी पृथ्वी से अरबों मील दूर हैं और अपनी ही रोशनी से चमकते हैं । क्या आप जानते हैं कि सितारों की पृथ्वी से दूरी को कैसे मापा जाता है ? 




वैज्ञानिकों ने नजदीकी सितारों की दूरी को मापने के लिए एक साधारण पद्धति को अपनाया है । मान लीजिए कि हम एक विशेष सितारे ' C ' की दूरी को मापना चाहते हैं । हम पृथ्वी पर ' A ' नामक स्थान से इसका चित्र लेंगे । ( रेखाचित्र को देखें ) । छः महीनों बाद पृथ्वी ' B ' स्थिति में होगी क्योंकि यह सूर्य के गिर्द चक्कर लगा रही है । 




अब हम उसी सितारे का चित्र ' B ' स्थान से लेंगे । दोनों चित्रों के बीच तुलना करने से यह पता चलता है कि ' A B ' सूर्य के गिर्द पृथ्वी की कक्षा का व्यास है और यह 18.60 करोड़ मील के बराबर है । अब कोण ' A B C ' को मापा जाता है । इन दोनों के आंकड़ों की सहायता से सितारे ' C ' की दूरी मापी जाती है । इसे ट्रायएंगुलेशन अर्थात त्रिकोणीय प्रणाली के नाम से जाना जाता है। 



पृथ्वी से सितारों की दूरी कैसी कैसे मापी जाती है,हम कितने सितारे देख सकते हैं ?, सितारे क्यों टिमटिमाते हैं ?, क्या तारे सूर्य से बड़े होते हैं, तारे किसके प्रकाश से चमकते हैं, तारे कितने प्रकार के होते हैं, सितारों के बीच की औसत दूरी क्या है, ब्रह्मांड में कितने आकाशगंगा हैं, हम रात को तारे क्यों देखते हैं, तारे क्यों चमकते हैं, Discoveryworldhindi.com


इस पद्धति का इस्तेमाल करते हुए बहुत से सितारों की पृथ्वी से दूरी को मापा गया है । ' अल्फ सेन्टॉरी ' नामक सितारे की पृथ्वी से दूरी 4.35 प्रकाश वर्ष पाई गई है । ' सिरियस ' की पृथ्वी से दूरी 8.45 प्रकाशवर्ष तय की गई है । यद्यपि यह पद्धति बहुत दूर के सितारों की दूरी मापने के लिए उपयुक्त नहीं है । 




ऐसे सितारों की दूरी उनकी चमक या रंग के आधार पर मापी जाती है सितारों की दूरी को मापने के लिए बहुत व्यापक रूप से इस्तेमाल की जा रही पद्धति है ' द्वि आयामीय वर्गीकरण पद्धति ' ( टू डायमैशनल क्लोसिफिकेशन मैथड ) जिसे जे.एम.  जॉनसन तथा डब्ल्यू डब्ल्यू . मोरगन ने विकसित किया था । 




यह  पद्धति स्पैक्ट्रम ( वर्णक्रम ) के परबैंगनी , नीले तथा पीले क्षेत्रों में तीन ' वेवलैंग्थ बैंड्स ' की ' फोटोइलैक्ट्रिक मैजरमैंट ' पर आधारित है । इस पद्धति को यू.बी. वाय . ( U.B.Y. ) प्रणाली के नाम से जाना जाता है । वैज्ञानिक पृथ्वी से 80 करोड़ प्रकाशवर्ष की दूरी तक के सितारों की दूरी को मापने में सफल हो चुके हैं । 




हम कितने सितारे देख सकते हैं ?



पृथ्वी से सितारों की दूरी कैसी कैसे मापी जाती है,हम कितने सितारे देख सकते हैं ?, सितारे क्यों टिमटिमाते हैं ?, क्या तारे सूर्य से बड़े होते हैं, तारे किसके प्रकाश से चमकते हैं, तारे कितने प्रकार के होते हैं, सितारों के बीच की औसत दूरी क्या है, ब्रह्मांड में कितने आकाशगंगा हैं, हम रात को तारे क्यों देखते हैं, तारे क्यों चमकते हैं, Discoveryworldhindi.com


प्रेम ने पूछा , " मैम , रात के समय हम आकाश में कितने सितारे देख सकते हैं ? " मैम ने उत्तर दिया , “ बिना दूरबीन के लगभग 6,000 सितारे देखे जा सकते हैं लेकिन इसका अर्थ यह नहीं कि हम 6,000 सितारों को देख तथा गिन सकते हैं । 




इनमें से एक चौथाई सितारे इतनी अधिक दूर हैं कि देखे नहीं जा सकते और पृथ्वी के किसी एक स्थान से हम देखे जा सकने वाले आधे सितारों को ही देख पाते हैं क्योंकि बाकी के आधे क्षितिज से नीचे होते हैं । इससे भी बढ़ कर क्षितिज के नजदीक के बहुत से सितारे धुंध के कारण नहीं देखे जा सकते । इस तरह से हम अधिक से अधिक 1000 सितारों को देख सकते हैं । 




परंतु यदि किसी बहुत शक्तिशाली दूरबीन का इस्तेमाल किया जा रहा हो तो हम 1,00,00,00,000 से भी अधिक सितारों को देख सकते हैं । किए अब तक के सबसे पहले जाने गए स्टार कैटालॉग में 137 ई . में 1025 सितारे दर्ज किए गए थे । आधुनिक कैटालॉग में 4,57,000 से भी अधिक सितारे दर्ज किए गए हैं ।"



सितारे क्यों टिमटिमाते हैं ? 



पृथ्वी से सितारों की दूरी कैसी कैसे मापी जाती है,हम कितने सितारे देख सकते हैं ?, सितारे क्यों टिमटिमाते हैं ?, क्या तारे सूर्य से बड़े होते हैं, तारे किसके प्रकाश से चमकते हैं, तारे कितने प्रकार के होते हैं, सितारों के बीच की औसत दूरी क्या है, ब्रह्मांड में कितने आकाशगंगा हैं, हम रात को तारे क्यों देखते हैं, तारे क्यों चमकते हैं, Discoveryworldhindi.com


मीनाक्षी ने पूछा , " मैम , ग्रह सूर्य से परावर्तित होने वाली रोशनी के कारण चमकते हैं । सितारों के चमकने का कारण क्या है ? " मैम ने जानकारी दी , " सितारा गर्म गैसों का एक गोला होता है जो अपनी ही रोशनी से चमकता है । आपने अवश्य गौर किया होगा कि जहां ग्रह स्थिर रूप से चमकते हैं , सितारे टिमटिमाते दिखाई देते हैं । 




ऐसा पृथ्वी तथा सितारों के बीच हवा में मौजूद तत्वों के कारण होता है । अस्थिर हवा सितारों से आने वाली रोशनी की दिशा परिवर्तित करती रहती है , जिस कारण वे टिमटिमाते दिखाई देते हैं । सूर्य इसलिए चमकता है क्योंकि यह एक सितारा है । 




 यदि हम इसकी तुलना अन्य सभी सितारों से करें तो यह एक मध्यम आकार का , मद्धम चमक वाला सितारा है । ब्रह्माण्ड में लाखों सितारे ऐसे हैं जो हमारे सूर्य से छोटे हैं और लाखों सितारे ऐसे हैं जो हमारे सूर्य से कई सौ गुणा बड़े हैं । 



वे छोटे क्यों दिखाई देते हैं ? इसलिए क्योंकि वे हमसे बहुत अधिक दूर हैं । " 




🙏दोस्तों अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आप कमेंट करना ना भूलें नीचे कमेंट बॉक्स में अपनी कीमती राय जरूर दें। Discovery World Hindi पर बने रहने के लिए हृदय से धन्यवाद ।🌺


यह भी पढ़ें:-





               💜💜💜 Discovery World 💜💜💜






पृथ्वी से सितारों की दूरी कैसे मापी जाती है | हम कितने सितारे देख सकते हैं | सितारे क्यों टिमटिमाते हैं ? Reviewed by Jeetender on December 29, 2021 Rating: 5

No comments:

Write the Comments

Discovery World All Right Reseved |

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.