Top Ad unit 728 × 90

Breaking News

InterestingStories

क्या सारा जीवन हमारी त्वचा वही रहती है | त्वचा के भिन्न-भिन्न रंगों का कारण क्या है | शरीर में मेलानिन का क्या महत्व है ?

क्या सारा जीवन हमारी त्वचा वही रहती है ?



एपिडर्मिस,पिगमैंट्स,मेलानिन, आल्बिनोपन,आल्बिनो क्या होता है,शरीर की चमड़ी क्यों निकलती है,मानव त्वचा में कितनी परते होती हैं,त्वचा किस उत्तक की बनी होती है, क्या हमारी त्वचा हमेशा वही रहती है,त्वचा क्या है,त्वचा के भिन्न-भिन्न रंगों का क्या कारण है, चमड़ी निकलने का कारण, त्वचा की कितनी परते होती हैं, Discoveryworldhindi.com चमड़ी फटने का कारण,


अपूर्व ने पूछा , " मैम , क्या हमारी त्वचा सारा जीवन वही रहती है ? " मैम ने उत्तर दिया , " दरअसल सारा जीवन वही त्वचा हमारा साथ नहीं देती । आपको यह जान कर हैरानी होगी कि हमारी त्वचा हर समय बदलती रहती है अर्थात हम कुछ समय बाद नई त्वचा प्राप्त कर लेते हैं । " आप सभी जानते हैं कि हमारी त्वचा में ऊतकों की दो परतें होती हैं । 




एक परत मोटी होती है , यह तंतुओं की भीतरी परत ' कोरियम ' कहलाती है । कोरियम के ऊपर कोशिकाओं की एक नाजुक परत होती है जिसे ' एपिडर्मिस ' कहा जाता है । इस एपिडर्मिस में कोई रक्त धमनियां नहीं होतीं । दरअसल यह मृत कोशिकाओं से बनी होती है । इन कोशिकाओं से निकली परत ही पोषण प्राप्त करती है तथा जीवित होती है । 




ये कोशिकाएं बहुत व्यस्त होती क्योंकि ये नई कोशिकाएं बनाती हैं । इस एपिडर्मिस अर्थात बाह्य त्वचा का विकास कैसे होता है ? इसका कारण नई कोशिकाएं होती हैं जो इन गहरी परतों द्वारा बनाई जा रही होती है । यह नई कोशिकाएं अन्य कोशिकाओं द्वारा ऊपर की ओर धकेली जाती हैं और इस कारण ये मर जाती हैं क्योंकि उन्हें किसी तरह का पोषण नहीं मिलता । 




परिणामस्वरूप उनमें एक रासायनिक परिवर्तन होता है और ये एक कड़ा पदार्थ बन जाती हैं । हमारी त्वचा प्रतिदिन कई अरब कोशिकाएं बनाती है तथा इसके साथ ही कई अरब कड़ी कोशिकाएं झाड़ भी देती है । जब आप अपना मुंह धोते हैं तो आपकी त्वचा बहुत - सी कड़ी कोशिकाएं झाड़ देती है । ऊपरी परत हट जाती है तथा एक नई परत उसका स्थान ले लेती है । 




इन कड़ी कोशिकाओं की तीन परतें होती हैं और जब एक परत उतर जाती तो नीचे की परतें एक नई परत को ऊपर धकेल देती हैं । हमारी त्वचा में इन कोशिकाओं की परतें कभी कम नहीं होतीं । " 




त्वचा के भिन्न-भिन्न रंगों का कारण क्या है ?



एपिडर्मिस,पिगमैंट्स,मेलानिन, आल्बिनोपन,आल्बिनो क्या होता है,शरीर की चमड़ी क्यों निकलती है,मानव त्वचा में कितनी परते होती हैं,त्वचा किस उत्तक की बनी होती है, क्या हमारी त्वचा हमेशा वही रहती है,त्वचा क्या है,त्वचा के भिन्न-भिन्न रंगों का क्या कारण है, चमड़ी निकलने का कारण, त्वचा की कितनी परते होती हैं, Discoveryworldhindi.com चमड़ी फटने का कारण,


रेशमा ने पूछा , “ मैम , हमारी त्वचा के रंग अलग - अलग क्यों  होते हैं ? " मैम ने उत्तर दिया , “ हमारी त्वचा के भिन्न रंगों का कारण हमारे शरीर में मौजूद पिगमैंट्स होते हैं । पिगमैंट या रंग वाला पदार्थ , जो शरीर में पाया जाता है तीन किस्म का होता है । इनमें से पहली किस्म को ' मेलानिन ' कहा जाता है । 




यह एक भूरे रंग का पदार्थ है । दूसरी किस्म को ' कैरोटीन ' कहा जाता है जो एक पीला पदार्थ है और तीसरी किस्म हीमोग्लोबिन कहलाती है । यह रक्त की लाल पिगमँट है ।




गर्म क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की त्वचा का रंग गहरा क्यों होता है ? 


ऐसा इसलिए क्योंकि सूर्य की रोशनी के कारण त्वचा के ऊतक अधिक मेलानिन उत्पन्न करते हैं जो एक भूरे रंग का पदार्थ है । अब आपका पता चल गया होगा कि क्यो एक ही तरह के लोगों में भिन्न-भिन्न रंगों की त्वचा  पाई जाती है ऐसा विश्वभर में लोगों के रंगों के आपसी मिश्रण के कारण होता है।




शरीर में मेलानिन का क्या महत्व है ?



एपिडर्मिस,पिगमैंट्स,मेलानिन, आल्बिनोपन,आल्बिनो क्या होता है,शरीर की चमड़ी क्यों निकलती है,मानव त्वचा में कितनी परते होती हैं,त्वचा किस उत्तक की बनी होती है, क्या हमारी त्वचा हमेशा वही रहती है,त्वचा क्या है,त्वचा के भिन्न-भिन्न रंगों का क्या कारण है, चमड़ी निकलने का कारण, त्वचा की कितनी परते होती हैं, Discoveryworldhindi.com चमड़ी फटने का कारण,
Image Source-Google/Image by:- healthline.com


हमारी त्वचा , बालों और आंखों में एक गहरा भूरा रंजक द्रव्य होता है , जिसे ' मेलानिन ' कहते हैं । अलग - अलग लोगों में यह अलग - अलग मात्रा में होता है जिसमें इसकी मात्रा जितनी ज्यादा हो , उसकी त्वचा और बाल उतने ही काले होंगे । मेलानिन का निर्माण त्वचा की मेलानोसाइट नामक की कोशिकाएं करती हैं । 




मेलानिन का काम है सूर्य की रोशनी में मौजूद अतिरिक्त पराबैंगनी विकिरणों को सोखना तथा उनके झुलसाने वाले असर से त्वचा की रक्षा करना । धूप मेलानोसाइट कोशिकाओं को मेलानिन उत्पन्न करने के लिए प्रेरित करती है । इसीलिए धूप में ज्यादा वक्त रहने पर त्वचा सांवली हो जाती है और गर्म देशों में रहने वाले लोग ठंडे देशों के निवासियों के मुकाबले ज्यादा सांवले होते हैं । 




अगर शरीर किसी कारण मेलानिन न पैदा कर सके तो वह मनुष्य आल्बिनो ( धवल ) रह जाएगा । आल्बिनोपन आंशिक भी हो सकता है , संपूर्ण भी । संपूर्ण आल्बिनोपन में शरीर का रंग हल्का गुलाबी , बालों का रंग सफेद या सुनहरी होता है और आंखों की पुतलियां रंगहीन होती हैं , पर आंखें गुलाबी दिखती हैं , क्योंकि पारदर्शक पुतली और पर्दे ( रैटीना ) के पीछे की रक्तवाहिनियों में बहता रक्त उनमें झलक उठता है । 



आल्बिनो लोगों की आंखें तेज रोशनी के प्रति बहुत ज्यादा संवेदनशील होती हैं ।



🙏दोस्तों अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आप कमेंट करना ना भूलें नीचे कमेंट बॉक्स में अपनी कीमती राय जरूर दें। Discovery World Hindi पर बने रहने के लिए हृदय से धन्यवाद ।🌺





क्या सारा जीवन हमारी त्वचा वही रहती है | त्वचा के भिन्न-भिन्न रंगों का कारण क्या है | शरीर में मेलानिन का क्या महत्व है ? Reviewed by Jeetender on January 03, 2022 Rating: 5

No comments:

Write the Comments

Discovery World All Right Reseved |

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.