हंसी के गोल गप्पे (रोचक चुटकुले)
चुटकुले
दूसरी पड़ोसन, "हां, है ।"
पहली पड़ोसन, "थोड़ी दे दो।"
दूसरी पड़ोसन, "थोड़ी क्यों पूरी लो ।"
पहली पड़ोसन, फिर भी कहां से लूं आप बता दोगी तो ठीक रहेगा।"
दूसरी पड़ोसन, " ऊपर छत पर बैठ कर ले लो वहां अच्छी धूप है काफी देर तक भी रहेगी।"😂😂😂
💜💛💚💙❤ Discovery World 💜💛💚💙❤
*जज ( गुनहगार से), "तुम अपनी सफाई में क्या कहना चाहोगे ?"
गुनहगार, "हजूर प्रातः मैं दातुन करता हूं, साबुन से मैं मल-मल कर नहाता हूं। साफ कपड़े पहनता हूं और घर में बहुत सफाई भी रखता हूं।"
😂😂😂
💜💛💚💙❤ Discovery World 💜💛💚💙❤
*पिंकी, "मुझे कम बोलने वाले लोग बहुत पसंद है।"
रानी, "वह क्यों?"
पिंकी, "इसलिए कि उनके सामने मुझे ज्यादा से ज्यादा बोलने का समय मिल जाता है।"😂😂😂
💜💛💚💙❤ Discovery World 💜💛💚💙❤
*दो बच्चे बरात में जा रहे थे। मनु ने सोनू से कहा, "दूल्हा किसे कहते हैं ?"
सोनू बोला, "जो शादी में सजावट के काम आता है।"😂😂😂
💜💛💚💙❤ Discovery World 💜💛💚💙❤
*बॉबी, "दीपा आजकल तुम फिल्मी दुनिया की खबरों में डूबी रहती हो। तुम्हें यह भी याद नहीं की परीक्षाएं सर पर आ पहुंची हैं"।
दीपा, "यह तो सही नहीं मुझे बखूबी याद है जिस दिन 'फिर हेरा फेरी' रिलीज हुई उसी दिन मेरी पिछली परीक्षा शुरू हुई थी।"😂😂😂
💜💛💚💙❤ Discovery World 💜💛💚💙❤
*एक हलवाई ने पेंटर को बोर्ड पर लिखने को कहा, "रविवार को मिष्ठान भंडार बंद रखा जाएगा।" "पेंटर ने लिखा रविवार को मिष्ठान बंदर खा जाएगा।"😂😂😂
💜💛💚💙❤ Discovery World 💜💛💚💙❤
*मास्टर जी, "इस क्लास में शोर कौन मचा रहा है।"
मॉनिटर (भीतर से), जी यह तो शांति है ।😂😂😂
💜💛💚💙❤ Discovery World 💜💛💚💙❤
*मंत्री (अपने सेक्रेटरी से), "अरे बेवकूफ जब अक्ल बढ़ती जा रही थी तो तुम कहां थे।"
सेक्रेट्री, "सर आप शायद भूल रहे हैं कि उस वक्त आप और मैं दौरे पर थे।"😂😂😂
💜💛💚💙❤ Discovery World 💜💛💚💙❤
*डॉक्टर (पप्पू से), "कल की दवा पी ली थी ?"
पप्पू , "नहीं जी", "नहीं वह लाल थी।"😂😂😂
💜💛💚💙❤ Discovery World 💜💛💚💙❤
*गरीबू (मन्नू से), "मालूम है मेरा नाम गरीब दास हांडा है। अंग्रेजी में जी.डी.एच भी कह सकते हो।"
मन्नू, "हां, हां जानता हूं और हिंदी में कहें तो ग द हा भी कह सकता हूं।😂😂😂
💜💛💚💙❤ Discovery World 💜💛💚💙❤
*अध्यापक, "मैंने तुम्हें चित्र बनाने के लिए कहा था। मगर तुमने चित्र क्यों नहीं बनाया ।"
छात्र, "मैंने मैदान में घास चरती हुई गाय का चित्र बनाया है। यह देखिए ।"
अध्यापक, "अच्छा तो इसमें घास कहां है।"
छात्र, "वह तो गाय खा गई।",
अध्यापक, "तो गाय कहां है।"
छात्र, "घास खाने के बाद वह गाय अपने घर चली गई सर ?"😂😂😂
💜💛💚💙❤ Discovery World 💜💛💚💙❤
*राम ( श्याम से ), "तुम लोग शादी में इतना जोर-जोर से लाउडस्पीकर क्यों बजाते हो।"
श्याम, "ताकि दूल्हा किसी और के घर में ना घुस जाए।"😂😂😂
💜💛💚💙❤ Discovery World 💜💛💚💙❤
*शिक्षक( पप्पू से), "क्या तुम अपनी मम्मी का कहना मानते हो ?" पप्पू , "वह जितना कहती है उससे अधिक।"
शिक्षक, "वह कैसे"
पप्पू, "जब मम्मी कहती है बेटे आधी मिठाई खा लेना तो मैं पूरी खा लेता हूं।"😂😂😂
💜💛💚💙❤ Discovery World 💜💛💚💙❤
*दो मूर्ख लांच में बैठ कर दरिया पार कर रहे थे।
एक बोला, "अगर लांचर डूब जाए तो ?"
दूसरा बोला, "यह तो अच्छा है वापसी का किराया बच जाएगा।"
😂😂😂
💜💛💚💙❤ Discovery World 💜💛💚💙❤
*एक सेठ जी ने बहुत बड़े गोदाम में एक नया क्लर्क रखा ।
सेठ जी ने उसे गोदाम में ले जाकर बताया, "इस गोदाम में जितना माल पड़ा है तुम्हें उसकी लिस्ट बनानी है। यह लिस्ट आज शाम तक मिल जानी चाहिए।"
शाम को सेठ जी गोदाम में गए तो क्लर्क से बोले, "लिस्ट तैयार हो गई ?"
क्लर्क बोला, "सेठ जी इतनी जल्दी अभी तक तो पहली बोरी के बादम ही गिन पाया हूं इसमें 8465 बदाम है।"😂😂😂
💜💛💚💙❤ Discovery World 💜💛💚💙❤
*जज ( एक बदमाश से ), "तुमने सेठ का हाथ क्यों जलाया ?"
बदमाश, "मैं उसके पास नौकरी लेने गया था।", "उसने कहा पहले मेरी मुट्ठी गरम करो । और मैंने जलता कोयला उसकी हथेली पर रख दिया।"😂😂😂
यह भी पढ़ें:-
💜💛💚💙❤ Discovery World 💜💛💚💙❤
No comments:
Write the Comments