विश्व वर्ल्ड रिकॉर्ड (World Record) भाग 2
सर्वाधिक रेसोल्यूशन वाला डिजिटल कैमरा (टेलीस्कोप)
वाला डिजिटल कैमरा (टेलीस्कोप) है। इसका रेसोल्यूशन 32 करोड़ पिक्सल्स है। यह खगोलीय दूरबीन (टेलीस्कोप) है। जिसे 3.6 मीटर की कनाडा-फ्रांस हवाई टेलिस्कोप दूरबीन में इस्तेमाल किया जाता है जो अमेरिका के हवाई द्वीप में 'मौना की' चोटी पर स्थित है। इस कैमरे को दूरबीन के साथ 28 जून 2002 को जोड़ा गया था।
विश्व की छोटी हार्ड ड्राइव
विश्व की सबसे छोटी हार्ड ड्राइव जापान की तोशीबा कंपनी ने बनाया है। हार्ड ड्राइव की डिस्क का आकार मात्र 2.16 सेंटीमीटर व्यास का है। 2004 में इसकी घोषणा अमेरिका के नेवादा के लॉस वेगास में इंटरनेशनल कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो में की गई थी।
व्यवसायिक रूप में उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार सबसे छोटी हार्ड ड्राइव में मात्र 2.5 सेंटीमीटर व्यास की डिस्क है। फरवरी 2004 में उपलब्ध कराए गए इस मॉडल्स में अधिकतम कैपेसिटी 2.2GB (गीगाबाइटस) की है तथा इसे चीन के J. S मैजिक स्टोर ने बनाया है।
अधिक ऊंचा कूदने वाला रोबोट
सर्वाधिक तेज दौड़ने वाला रोबोट
जानवर की बड़ी पोशाक
है। ऐसा माना जाता है कि इस किस्म का बख्तर विश्व में केवल यहीं हाथी का है।
अत्याधिक सटीक बम
मुंह में अधिक रैटल सांप पकड़ना
एक साथ एक से अधिक बास्केटबॉल घुमाने का विश्व रिकॉर्ड
उन्होंने 1998 में 25 बॉस्केट बॉलों को एक साथ घुमाया।
जो कि एक विश्व कीर्तिमान था।
सिक्कों का ऊंचा स्तंभ
सिक्कों का सबसे ऊंचा स्तंभ भारत में यमुनानगर के दीपक स्याल ने 3 मई 1951 को बनाया था। इस स्तंभ को एक रुपए के 253 सिक्कों को ₹5 के एक सीधे खड़े सिक्के के ऊपर संतुलित करके बनाया गया।
गुब्बारे से अधिक आकृतियां बनाने का रिकॉर्ड
अमेरिका के जॉन कैसिडी ने 14 अक्टूबर 2003 को न्यूयॉर्क सिटी में 1 घंटे में अलग-अलग आकार के रंग-बिरंगे गुब्बारों से 529 विभिन्न आकृतियां बनाई। उसने हर 6.8 सेकंड में एक आकृति बनाई।
यह भी पढ़ें:-
💚💙❤Discovery World 💜💛💚💙
विश्व वर्ल्ड रिकॉर्ड (World Record) भाग 2
Reviewed by Jeetender
on
July 26, 2021
Rating:
No comments:
Write the Comments