Top Ad unit 728 × 90

Breaking News

InterestingStories

वर्ल्ड रिकॉर्ड (World Record) भाग 3

 अधिक बार चोटी पर चढ़ाई



अधिक बार चोटी पर चढ़ाई, mount everest, अधिक बार चोटी पर चढ़ाई


 नेपाल के आपा शेरपा ने 13 वीं बार चोटी पर चढ़ाई करने में सफलता पाई जब 26 मई , 03 को वह माऊंट एवरेस्ट पर पहुंचे । इससे पहले वह 1990 , 1991 , 1992 , 1993 1994 , 1995 , 1997 , 1998 , 1999 , 2000 तथा 2002 में माऊंट एवरैस्ट की चोटी पर चढ़ाई कर चुके थे ।



चोटी पर पहुंचने वाला पहला अकेला व्यक्ति



इटली के रेनहोल्ड मेसनर माऊंट एवरेस्ट पर सफलतापूर्वक अकेले चढ़ाई करने वाले पहले व्यक्ति थे । वह 20 अगस्त , 1980 को चोटी पर पहुंचे । 6500 मीटर की ऊंचाई पर स्थित आधार शिविर से चोटी पर पहुंचने में उन्हें तीन दिन का समय लगा और यह चढ़ाई इसलिए भी काफी कठिन बन गई क्योंकि उन्होंने बॉटल्ड ऑक्सीजन का इस्तेमाल नहीं किया ।

 

चोटी पर पहुंचने वाली अधिक उम्र की महिला 



जापान की टॉमे वातानाबे 16 मई 2002 को सुबह 9 बज कर 55 मिनट पर जब माऊंट एवरैस्ट की चोटी पर पहुंची तो उनकी आयु उस समय 63 वर्ष 177 दिन थी और इस तरह वह चोटी पर पहुंचने वाली विश्व की सर्वाधिक आयु की महिला बन गईं । उसी दिन 50 से भी अधिक लोग माऊंट एवरैस्ट की चोटी पर पहुंचे थे ।


 
चोटी पर पहुंचने वाला अधिक आयु का व्यकि 



जापान के युईचीरो मिउरा 22 मई 2003 को 70 वर्ष 222 दिन की आयु में माऊंट एवरेस्ट की चोटी पर पहुंचे तथा ऐसा करने वाले अब तक के सबसे अधिक आयु के व्यक्ति बन गए । मिउरा जो एक व्यावसायिक स्कीयर हैं , ने पहले 1970 में एवरैस्ट से 8000 मीटर की ऊंचाई से स्कीइंग करते हुए नीचे आने पर प्रसिद्धि प्राप्त की थी ।



चोटी पर अधिक समय रहना 


नेपाल के बाबू छिरी नामक शेरपा माऊंट एवरैस्ट की चोटी पर मई 1999 में ऑक्सीजन की बोतल इस्तेमाल किए बिना 21 घंटों तक रहे । अधिकतर पर्वतारोही वहां एक घंटे से भी कम समय के लिए रहे हैं । कुछ सप्ताहों बाद उन्होंने फिर माऊंट एवरेस्ट पर चढ़ाई की तथा एक ही सत्र में दो बार पर्वत पर चढ़ाई करने वाले विश्व के पहले व्यक्ति बन गए ।


 

एवरेस्ट पर तेजी से चढ़ाई 



नेपाल के लाकपा गेलू नामक शेरपा ने 26 मई , 2003 को माऊंट एवरेस्ट पर 10 घंटे 56 मिनट तथा 46 सैकंड में चढ़ाई करने में सफलता प्राप्त की । आधार शिविर से चोटी पर चढ़ने में लगने वाला यह सबसे कम समय है ।



24 घंटों के दौरान अधिक चक्रवात 





24 घंटों के समयकाल के दौरान आने वाले चक्रवातों की रिकॉर्ड संख्या 148 है । ये 3-4 अप्रैल 1974 के बीच अमेरिका के मध्य पश्चिमी तथा दक्षिणी राज्यों से होकर गुजरे।


थोड़े समय के लिए अत्यधिक शक्तिशाली जलवायु परिवर्तन 



पूर्वी तथा मध्य पैसिफिक महासागर की ' साइक्लिक वार्मिंग ' के परिणामस्वरूप एलनिनो तथा दक्षिणी दोलन की स्थिति उत्पन्न हो गई । सूर्य के गिर्द पृथ्वी के घूमने के मौसमी प्रभावों के अतिरिक्त यह पृथ्वी पर थोड़े समय का सबसे शक्तिशाली जलवायु परिवर्तन है । एलनिनो तथा ला निना ( इसका ठंडा प्रतिपक्षी ) तीन से सात वर्षों तक बने रहे । इसके कारण विश्व भर में असामान्य मौसमी स्थितियां उत्पन्न हो गईं । विशेषकर 1982-83 तथा 1997-98 की घटनाएं उल्लेखनीय हैं । 



शुष्क स्थान


 

1964 से 2001 के समयकाल के दौरान चाइल के एटकाया रेगिस्तान में किलागुआ नामक स्थान पर नियुक्त मौसम विज्ञान केन्द्र पर औसत वार्षिक वर्षा मात्र 0.5 मिलीमीटर थी । यह खोज 2001 में केओ फिल्मस द्वारा ' गोइंग टू एक्सट्रीम्स ' नामक एक दस्तावेजी धारावाहिक बनाने के दौरान की गई ।


 

12 महीनों में अत्यधिक हिमपात 



19 फरवरी 1971 से लेकर 18 फरवरी , 1972 तक के 12 महीनों की अवधि के दौरान अमरीका के वाशिंगटन स्थित माऊंट केनियर में पैराडाइज नामक स्थान पर 31,102 मिलीमीटर बर्फ गिरी ।



एक त्यक्ति द्वारा खींचा गया भारी विमान



एक त्यक्ति द्वारा खींचा गया भारी विमान , World records, genuine book of World record, Discoveryworldhindi.com



आस्ट्रेलिया के डेविड हग्सवे ने 15 अक्तूबर 1997 को सिडनी में 187 टन का बोइंग 747-400 विमान अकेले 91 मीटर की दूरी तक खींचा था । उसने यह कार्य कुल 4 मिनट 27.7 सैकंड में पूरा किया ।


दादी से अधिक वजन उठाना 



इन्सानी दाढ़ी से 61.3 किलोग्राम वजन उठाने का कीर्तिमान 18 अगस्त 2001 को बनाया गया । लिथुआनिया स्थित विसागिनस में आयोजित '68 वें इंटरनैशनल कंट्री फैस्टीवल ' के दौरान लिथुआनिया के एंटानस कोल्ट्रीमास ने यहीं के रुटा सेकाइट को अपनी दाढ़ी से 15 सैकंड के लिए उठा कर यह रिकार्ड बनाया ।


 

कीलों की शैय्या पर लेट छाती पर पत्थर की सिल्लियां तुड़वाना 



अमेरिका के चाड नेदरलैंड ने 9 नवम्बर 2003 को अमेरिका स्थित मिनेसोटा के ' द ग्रेट लेवस एक्वेरियम ' में कीलों की शैय्या पर लेट कर " अपनी छाती पर 314.21 किलोग्राम की 21 कंक्रीट की सिल्लियां रखवाई । इसके पश्चात उसने इन सिल्लियों को 7.25 किलोग्राम की कुल्हाड़ी से तुड़वा कर एक साहसपूर्ण रिकार्ड बनाया ।


  

एक मिनट में अधिक बार वजन 



स्वीडन के जॉनी लिंडस्ट्रोम ने एक मिनट में 24 बार 25 किलोग्राम वजन को उछाल कर , 24 नवम्बर 2001 को स्वीडन स्थित स्टॉकहोम में गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड्स के सैट पर यह कीर्तिमान बनाया ।



एक मिनट में अधिक बार बजन उछालना 



स्वीडन के जॉनी लिंडस्ट्रोम ने एक मिनट में 24 बार 25 किलोग्राम वजन को उछाल कर , 24 नवम्बर 2001 को स्वीडन स्थित स्टॉकहोम में गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड्स के सैट पर यह कीर्तिमान बनाया ।


 

दांतों पर अधिक वजन का संतुलन 



हंगरी के फ्रैंक सिमन ने 4 अक्तूबर 2001 को स्पेन की राजधानी मैड्रिड में आयोजित ' एल शो डे लोस रिकाईस ' नामक प्रतियोगिता के दौरान अपने दांतों पर 61.8 किलोग्राम के मोटरसाइकिल को दस सैकंड के लिए उठा कर एक नया कीर्तिमान बनाया ।  वह अमेरिका में नेवादा स्थित रैड रॉक कैनन में एक अन्य मोटर बाइक के साथ अपनी साहसिक कला का प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहा है ।


यह भी पढ़ें:-



 💙💙💙Discovery World 💙💙💙



                  


वर्ल्ड रिकॉर्ड (World Record) भाग 3 Reviewed by Jeetender on August 12, 2021 Rating: 5

No comments:

Write the Comments

Discovery World All Right Reseved |

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.