वर्ल्ड रिकार्ड भाग 1
कैटवॉक मॉडल के रूप में लंबा करियर
सन 1931 में जन्मी अमेरिका के प्रसिद्ध मॉडल कार्मेन डेल ओरेफिस फोर्ड एजेंसी के लिए 1940 के दशक से मॉडलिंग कर रही है। 73 वर्ष की आयु में आज भी अंतराष्ट्रीय फैशन शोज और अनुबंधों के लिए उसकी डिमांड रहती है। यह निरंतर रूप से सक्रिय मॉडल के रूप में लंबे कैरियर का विश्व रिकॉर्ड है।
इसके अतिरिक्त ब्रिटेन की 73 वर्षीया डेफ्ने सेल्फ भी मॉडलिंग में सक्रिय है। वह लंदन की एक 'मॉडल्स-1' नामक कंपनी के लिए काम करती है परंतु उसके मॉडलिंग करियर में कुछ अंतराल भी आए। हाल ही में वह 'वोग' और 'मैरी क्लेयर' नामक प्रतिष्ठित पत्रिकाओं प्रति के लिए सेल्फ का फोटो सेशन किया गया था।
मॉडल्स की बात हो रही है तो आपको यह भी बता दें कि मॉडल के रूप में अधिकतम सालाना आय ब्राजील की गिसले बंडचेन की है, जिसने सन 2001 में लगभग 62 करोड़ 50 लाख कमाए। 21 जून 2002 को प्रकाशित फॉर्ब्स 100 सेलिब्रिटी सूची में इसका उल्लेख था।
पुरानी मूल्यवान पोशाक
उल्लेखनीय है कि यह पोशाक 1889 में रानी विक्टोरिया को भेंट की गई थी और एस्थर मारिया लुइस चैपिलन इसे पहनती थी। इस पोशाक की कमर का घेरा 23 इंच और छोर की लंबाई 10 फुट 6 इंच था।
यह तो हुई लंबे पोशाक की बात लेकिन क्या आप जानते हैं कि विश्व की सबसे लंबी साड़ी की लंबाई 396 फुट 11 इंच और चौड़ाई 45 इंच थी।
यह मई 1998 में भारत के विकास चाजर द्वारा 19 दिन में तैयार की गई थी। इस साड़ी की बुनाई में 11 दिन, हाथ से छपाई में 3 दिन तथा रंग काट, स्प्रे, प्रिंट, कढ़ाई और फर्निशिंग, प्रत्येक में एक-एक दिन का समय लगा।
इस साड़ी की एक विशेषता यह भी थी कि इस पर हाथ से विश्व के सात अजूबों तथा महात्मा गांधी के चित्र बनाए गए थे।
चमड़े का बड़ा जूता
इस जूते का वजन 280 किलोग्राम है तथा इसके निर्माण में 40 खालें इस्तेमाल की गई थीं। इसी प्रकार सबसे बड़ा कैनवस स्पोर्ट्स जूते का आकार 3.9×1.5×1.2 मीटर है। इसे कनाडा वासी मिशैल नैगी ने टोरंटो में जुवेनाइल डायबिटीज रिसर्च फाउंडेशन तथा शाॅपर्स ड्रग मार्ट के सहयोग से 16 सितंबर 2001 को तैयार किया थ
यह जूता कैनवस का बना था जिसकी सूती धागे से सिलाई की गई थी। इसके तसमें के छेदों के इर्द-गिर्द एलमुनियम लगा था और सोल रबड़ का था। इस जूते के तसमें की लंबाई 15.2 मीटर थी।
यह भी पढ़ें:-
❤💜💛Discovery World❤💜💛
वर्ल्ड रिकार्ड भाग 1
Reviewed by Jeetender
on
July 15, 2021
Rating:
No comments:
Write the Comments