हँसना मना है Funny Joks😊😂😛
हँसना मना है😝😝😝
❤💜💙💚💛
★" टीचर ( मनोज से ) , " बर्फ को वाक्य में इस्तेमाल करो। मनोज , " पानी ठंडा है । " टीचर , " लेकिन इसमें बर्फ कहां है ? " मनोज , “ सर , वह तो पिघल चुकी है । 😂😛
❤💜💙💚💛Discovery World❤💜💙💚💛
★ ' हवाई जहाज की सीढ़ियां उतरते हुए एक यात्री सीढ़ियों से सीधा जसीन पर गिरा और जमीन को चूमने लगा ।
हवाई जहाज का एक अधिकारी उसके देशप्रेम से बहुत प्रभावित हुआ और उसके पास जाकर बोला , " आपका देशप्रेम देख कर मेरा मन बहुत खुश हुआ किस तरह आप सीढ़ियां उतरते जमीन पर गिर कर उसे चूमने लगे ।
यात्री बोला , " देशप्रेम को रहने दें पहले यह बताएं कि सीढ़ियों पर केले का छिलका किसने गिराया था । 😂😛
❤💜💙💚💛Discovery World❤💜💙💚💛
★ "तीन युवक मोटरसाइकिल पर बैठे जा रहे थे । पुलिसमैन ने रोक लिया और पूछा , " तुम मोटरसाइकिल पर तीन आदमी सवार होकर क्यों जा रहे हो ?
" युवक ( मासूमियत से ) , " हमारा चौथा साथी आज साथ नहीं आ सका । " 😂😛
❤💜💙💚💛Discovery World❤💜💙💚💛
★ चुनाव टिकट देने से पहले एक पत्रकार ने एक नेता जी से अपनी पत्रिका के लिए इंटरव्यू लिया , " यदि देश में सूखा पड़ जाए और देश की जनता प्यास से मर रही हो तो आप क्या करेंगे ? "
नेताजी, " हम समंदर से एक नहर खुदवा कर यहां तक ले आएंगे और जनता को समुद्र का पानी पिला देंगे । "😂😛
❤💜💙💚💛Discovery World❤💜💙💚💛
★ गली में एक जादूगर चिल्ला रहा था , " बंधुओ ! अभी आपके सामने कोयला , पत्थर , कांच , कीलें आदि खाकर दिखाऊंगा । फिर एक तलवार निगल जाऊंगा । दो रुपए , जिससे जो बन पड़े , मेरी झोली में डाल देना , ताकि पेट के लिए दो रोटी का जुगाड़ हो जाए"
क्या इतना खाने के बाद भी तुम्हारे पेट में दो रोटी की जगह बचेगी ? " एक बच्चे ने पूछा । 😂😛
❤💜💙💚💛Discovery World❤💜💙💚
★ अध्यापक ( अमन से ) , " तुमने एक कान में रोई क्यों डाल रखी है ? " अमन , " इसलिए कि जो मैं एक कान से सुनूं वह दूसरे कान से बाहर न निकल जाए ।😂😛
❤💜💙💚💛Discovery World❤💜💙💚💛
★ टी.टी. ( हनी से ) , " तुम्हारा टिकट ? " हनी , " जी यह रहा । " टी.टी. ( टिकट देखकर ) , " पर यह तो लिफाफे पर लगने वाला टिकट है ।
" हनी , " लो कर लो बात जी लिफाफा तो इससे सारे हिन्दुस्तान में घूम आता है , तो क्या मैं बरेली भी नहीं जा सकता यह तो हद हो गई ? " 😂😛
❤💜💙💚💛Discovery World❤💜💙💚💛
★ मां ( अमन से ) , " बेटा ध्यान से सामान खरीद कर लाना कहीं दुकानदार आंखों में धूल न झोंक दे । " अमन , " मां आप फिक्र मत करें । मैं आंखों पर चश्मा लगाकर जाऊंगा । " 😂😛
❤💜💙💚💛Discovery World❤💜💙💚💛
★ अमन ( विक्की से ) , " पहले मच्छर सिर्फ रात को ही थे अब दिन में भी काटते हैं । " विक्की , " क्या करें बेचारे । महंगाई बहुत बढ़ गई है । इसलिए दिन - रात काम करना पड़ता है । " 😂😛
❤💜💙💚💛Discovery World❤💜💙💚💛
★ अध्यापक सबसे पहले शहद की फैक्टरी किसने लगाई?
" एक छात्रा , " जी सर मधुमक्खियों ने । " 😂😛
❤💜💙💚💛Discovery World❤💜💙💚💛
★ सरला के होंठ पर बार - बार मक्खी बेड रही थी । वह परेशान हो गई । " बेकार तंग हो रही है । मक्खी अपनी आदत से बाज नहीं आने वाली ।
" उसकी सहेली बोली । सरला , सहेली , " लगता है यह नर मक्खी है । " 😂😛
❤💜💙💚💛Discovery World❤💜💙💚💛
★ एक पत्रिका में कंजूसों पर लेख पढ़कर एक साहब ने संपादक को पत्र लिखा ,
“ यदि भविष्य में आपने ऐसे लेख छापे , तो मैं आपकी पत्रिका पड़ोसी के घर से लाकर पढ़ना बंद कर दूंगा । "😂😛
❤💜💙💚💛Discovery World❤💜💙💚💛
★ एक सहेली ने दूसरी को बताया , " मेरे पड़ोसी बहुत ही भाग्यशाली हैं । " दूसरी सहेली , " वह कैसे ? " " पिछले दिनों उन्होंने अपना बीमा करवाया था और कल ही स्कूटर की चपेट में आकर उनकी एक टांग टूट गई । " 😂😛
❤💜💙💚💛Discovery World❤💜💙💚💛
★ बीमार सेठ , ' लगता है मेरे जाने का समय आ गया है । नौकर , " तो सेठ जी ड्राइवर को बुलवाऊं ? " 😂😛
❤💜💙💚💛Discovery World❤💜💙💚💛
★ श्यामलाल ने दाढ़ी बनाते समय ब्लेड की तरफ देख कर कहा , " नया होते हुए भी यह पता नहीं दाढ़ी क्यों नहीं बना रहा ?
" रमन बोला , " अच्छा ! कल इससे पैंसिल बनाने में मुझे तो कोई परेशानी नहीं हुई थी । "😂😛
❤💜💙💚💛Discovery World❤💜💙💚💛
★ कमल , " एक बार मैंने और विनोद ने फैसला किया कि हम एक - दूसरे को उसके दोष बता दिया करेंगे । " मोहन , तब तो आप लोगों को बड़ा फायदा हुआ होगा ।
" कमल ," क्यों नहीं ! एक साल से हमारी बोलचाल बंद है " 😂😛
❤💜💙💚💛Discovery World❤💜💙💚💛
★ एक दोस्त ( दूसरे दोस्त से ) , " आज मैंने एक ऐसा दृश्य देखा कि मेरी आंखें फटी की फटी रह गईं । " दूसरा दोस्त , “ पर तेरी आंखें तो मुझे ठीक - ठाक नजर आ रही हैं । क्या डाक्टर के पास से सिलवा कर आ रहा।"😂😛
❤💜💙💚💛Discovery World❤💜💙💚💛
★ टी.टी. ( हनी से ) , " तुम्हारा टिकट ? " हनी , " जी यह रहा । " टी.टी. ( टिकट देखकर ) , " पर यह तो लिफाफे पर लगने वाला टिकट है । " हनी , " लो कर लो बात जी लिफाफा तो इससे सारे हिन्दुस्तान में घूम आता है , तो क्या मैं बरेली भी नहीं जा सकता यह तो हद हो गई ।"😂😛
❤💜💙💚💛Discovery World❤💜💙💚💛
★ मां ( अमन से ) , " बेटा ध्यान से सामान खरीद कर लाना कहीं दुकानदार आंखों में धूल न झोंक दे । " अमन , " मां आप फिक्र मत करें । मैं आंखों पर चश्मा लगाकर जाऊंगा । " 😂😛
❤💜💙💚💛Discovery World❤💜💙💚💛
★ अमन ( विक्की से ) , " पहले मच्छर सिर्फ रात को ही काटते थे अब दिन में भी काटते हैं । " विक्की , " क्या करें बेचारे । महंगाई बहुत बढ़ गई है । इसलिए दिन - रात काम करना पड़ता है । " 😂😛
❤💜💙💚💛Discovery World❤💜💙💚💛
★ अध्यापक सबसे पहले शहद की फैक्टरी किसने लगाई ? " एक छात्रा , " जी सर मधुमक्खियों ने । " 😂😛
❤💜💙💚💛Discovery World❤💜💙💚💛
★ महेश (अमरीश से), "भाई ! रविवार को मेरे नए घर में खाना खाने आना।"
अमरीश, तुम्हारा कुत्ता काटता तो नहीं ? महेश, मुझे यही तो मालूम करना है इसीलिए तो मैं तुम्हें खाने पर अपने घर बुला रहा हूं।"😂😛
यह भी पढ़ें:-
Nice jokes
ReplyDeleteVery funny nice post
ReplyDelete