सामान्य ज्ञान General knowledge
1. किस देश में दाढ़ी वाले सूअर पाए जाते हैं ?
इंडोनेशिया
2. क्या ऊंट अपने कूबड़ में पानी जमा करके रख सकता है ?
नहीं , उसके कूबर में केवल वसा ( फैट्स ) होती है
3. ' Scent posts ' ( सैंट पोस्ट्स ) किसे कहते हैं ?
कुत्तों या अन्य जानवरों द्वारा खम्भों पेड़ों या पत्थरों पर मूत्र द्वारा अपने क्षेत्र की निशानदेही करना
4.हिमाचल प्रदेश किस नाम से विख्यात है ?
' देव भूमि ' के नाम से
5. उत्तरी अटलांटिक में स्थित कौन - सा टापू 17 जून , 1944 को गणतंत्र बना ?
आइसलैंड
6. टॉम का क्या अर्थ है ?
यह नर बिल्ली का अंग्रेजी नाम है
7. नीदरलैंड्स की राष्ट्रीय भाषा कौन सी है ?
डच
8. बलेरिक द्वीप किस सागर में स्थित है ?
मैडिट्रेनियन सागर
9. कीड़ों का रक्त हमारी तरह लाल क्यों नहीं होता ?
उसमें ऑक्सीजन वाहक हीमोग्लोबिन नहीं होता , जो रक्त को लाल रंग प्रदान करता है
10. विश्व में चांदी की सबसे अधिक पैदावार कहां होती है ?
मैक्सिको
11. UNICEF का मुख्यालय कहां है ?
न्यूयार्क सिटी में
12. “ Twinkle , twinkle little star ... ' नर्सरी राइम किसने लिखी थी ?
ऐन टेलर
13. सन् 1845 में , बेसबॉल के पहले नियम किसने निर्धारित किए ?
अलेग्जैंडर कार्टराइट जूनियर
14. 1987 में विश्व हैवीवेट बॉक्सिंग खिताब किसने जीता ?
माइक टायसन
15. तैराकी प्रतिस्पर्धा में चार प्रमुख श्रेणियां कौन - सी होती हैं ?
फ्री स्टाइल , बैकस्ट्रोक , ब्रैस्ट स्ट्रोक तथा बटरफ्लाई स्ट्रोक
16. तैराकी में सबसे धीमी गति वाली श्रेणी कौन - सी होती है ?
ब्रैस्ट स्ट्रोक
17. ' Pomology ' ( पोमोलॉजी ) क्या है ?
फलों एवं उनकी कृषि बारे विज्ञान
18. विश्व की तीसरी सबसे बड़ी झील , जो पूर्णत : यू.एस.ए. में ही पड़ती है , कौन - सी है ?
लेक मिशिगन
19. निओन गैस का क्या उपयोग है ?
निओन गैस विद्युत बल्ब में इस्तेमाल की जाती है
20. किस यूरोपीय शहर की खोज 1050 में हुई , 1624 में वह आग से नष्ट हो गया तथा उसका पुनर्निर्माण किया गया ?
नार्वे की राजधानी ओस्लो
21. पानी में उगने वाले पौधों को क्या कहते हैं ?
हायड्रोफाइट्स
22. कौन - सा कीट सबसे अधिक और ऊंचे स्वर में शोर मचाता है ?
नर सिकाडा
23. ग्रीनलैंड किस देश का भाग है ?
डेनमार्क
24. विश्व में सर्वाधिक ऊंचे ज्वारभाटे कहां आते हैं ?
अटलांटिक महासागर में स्थित फंडी की खाड़ी में
25. टिम्बकटू कहां है ?
पश्चिमी अफ्रीका स्थित माली में
26. जिब्रॉल्टर किस देश का भाग है ?
यूनाइटेड किंगडम
27. सर्वाधिक प्लैटिनम कहां पाया जाता है ?
रूस स्थित युराल पर्वत श्रृंखला में
28. पृथ्वी किस आकाश गंगा का हिस्सा है ?
मिल्की वे
29. दक्षिण अमेरिका में पाए जाने वाले ऊंटों को क्या कहते हैं ?
एप्लाका
30. ऑस्ट्रिच के प्रत्येक पैर में कितने खुर होते हैं ?
दो
31. किस प्रायद्वीप में नार्वे और स्वीडन स्थित हैं ?
स्कैन्डिनेवियन प्रायद्वीप
32. बर्लिन किस नदी के किनारे बसा है ?
स्प्रे नदी
33. किस शहर में ' लांग आइलैंड ' स्थित है ?
न्यूयार्क
34. पैरिस किस नदी के किनारे है ?
सीन नदी
35. इंगलैंड और फ्रांस के बीच सबसे कम दूरी वाला जल मार्ग किन दो शहरों के बीच पड़ता है ?
डोवर से कैलाइस
36. हाथी के बच्चे की कौन सी आदत मनुष्य के बच्चे से मिलती है ?
जिस प्रकार छोटे बच्चों को अंगूठा चूसने की आदत होती है उसी तरह हाथी का बच्चा अपनी सूंड चूसता है
37. हाथी का सबसे बड़ा दुश्मन कौन है ?
मनुष्य
38. पृथ्वी पर पाया जाने वाला सर्वाधिक बड़ा जीव कौन - सा है ?
ब्लू व्हेल
39. विश्व का सबसे ऊंचा जीव होने का गौरव किस प्राणी को हासिल है ?
जिराफ ( 19 फुट )
40 चीन में कुब्लई खान ने किस राजवंश की शुरूआत की ?
युआन वंश ( 1279 में )
41. 1889 में किस कम्पनी ने पहली सैल्युलायड फिल्म बनाई ?
ईस्ट इंडिया कम्पनी ने
42. ' सभुराय ' योद्धा किस देश से संबंध रखते हैं ?
जापान
43. अफ्रीका की किस नदी को पहले ' कोंगो नदी ' के नाम से जाना जाता था ?
ज़ायेर नदी
44. सांपों के समूह को अंग्रेजी में क्या कहते हैं ?
' डेन '
45. किस जीव को सांप का दुश्मन माना जाता है ?
नेवला
46 . मगरमच्छ ' प्लोवर नामक ' नन्ही चिड़ियों को अपने मुंह में भी फुदकने देता है । उन्हें हानि नहीं पहुंचाता । ऐसा क्यों ?
प्लोवर चिड़िया मगरमच्छ के दांतों के बीच फंसे भोजन के टुकड़ों को अपनी चोंच से निकाल देती है । इस प्रकार मगरमच्छ के मुंह की सफाई हो जाती है और चिड़िया का पेट भर जाता है
47. विश्व का सर्वाधिक बड़ा पक्षी कौन - सा है ?
ऑस्ट्रिच
48. ' एमु ' एक ऐसा पक्षी है , जो उड़ नहीं सकता । यह सबसे ज्यादा कहां पाया जाता है ?
ऑस्ट्रेलिया
49. होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति के संस्थापक कौन थे ?
सैम्युल हैनेमन
50. किस देश को ' मिस्ट्रैस ऑफ सीज़ ' के नाम से भी जाना जाता है ?
इंगलैंड
51. इटली स्थित किस शहर में ' ग्रैंड कनाल ' स्थित है ?
वेनिस
52. ' सेफ्टी ऐलिवेटर ' यानी लिफ्ट का आविष्कार किसने किया ?
एलिशा ओटिस
53. किस विकेट कीपर ने अपने श्रेष्ठतम करियर में सर्वाधिक बल्लेबाजों को आऊट कर के विश्व रिकार्ड बनाया था ?
इंगलैंड के बॉब टेलर ने कुल 1648 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया ( 1473 कैच लिए और 175 को स्टम्प आऊट किया )
54. टैस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान का सबसे कम स्कोर कितना है ?
1981-82 में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध पर्थ में खेले गए मैच में उस टीम ने मात्र 62 रन बनाए थे
55. पहला रेडियो टैलीस्कोप किसने बनाया ?
कार्ल जैस्की
56. विश्व के सबसे छोटे फूल का नाम बताएं ?
वोल्फिया
57. नार्वे , स्वीडन , फिनलैंड तथा रूस का , जो भाग आर्कटिक घेरे में पड़ता है , उसे किस नाम से जाना जाता है ?
लैम्पलैंड
58. कौन - सा शहर ' क्वीन ऑफ एड्रियैटिक ' के नाम से प्रसिद्ध है ?
वेनिस
59. सौर मंडल के किस ग्रह का नाम रोमन युद्ध के देवता के नाम पर रखा गया है ?
मार्स ( मंगल )
60. पृथ्वी के निकटतम ग्रह का नाम बताएं , जिसे नंगी आंखों से भी देखा जा सकता है ?
अल्फा सेन्टॉरी ।
🙏दोस्तों अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आप कमेंट करना ना भूलें नीचे कमेंट बॉक्स में अपनी कीमती राय जरूर दें। Discovery World Hindi पर बने रहने के लिए हृदय से धन्यवाद ।🌺
यह भी पढ़ें:-
💙💙💙 Discovery World 💙💙💙
No comments:
Write the Comments