General Knowledge Test
1. पहला टैलीस्कोप कब और किसने बनाया ?
1600 ई . में हंस लिप्परशे ने
2. सबसे पहले किसने बताया कि चांद पर पहाड़ एवं बड़े - बड़े गड्ढे हैं ?
गैलिलियो
3. 1825 में जार्ज स्टीफन्सन ने पहला स्टीम इंजन बनाया । उसका नाम क्या था ?
लोकोमोशन
4. किस अंग्रेजी कवि को Poet's poet ' ( कवियों का कवि ) कहा जाता है ?
एडमंड स्पैंसर
5. एंसिफेलाइटिस ' नामक बीमारी शरीर के किस भाग के संक्रमण का नतीजा है ?
दिमाग
6. अमेरिका स्थित किस विशाल जलप्रपात का हिस्सा ' हॉर्स - शू फॉल्स ' या ' कैनेडियन फॉल्स ' भी हैं ?
न्याग्रा फॉल्स
7. सॉफ्ट बॉल नामक खेल के प्रवर्तक कौन थे ?
शिकागो स्थित फ्रैगट बोट क्लब के सदस्य जोर्ज हैनकॉक ने सन् 1887 में
8. सॉफ्टबॉल को पहले क्या कहा जाता था ?
किटनबॉल या मुशबॉल
9. जूडो प्रतियोगिता में ' शियाइजो ' क्या होता है ?
प्रतियोगिता क्षेत्र
10. एक स्टैंडर्ड गोल्फ कोर्स में कितने छेद होते हैं ?
18
11. ' एडमिरल्स कप ' किस खेल के लिए दिया जाता है ?
यॉटिंग ( नौकायन )
12. गुफाओं की छतों से लटकने वाले कैल्शियम कार्बोनेट के स्तम्भों को क्या कहते हैं ?
स्टैलेक्टाइट्स
13. इन्हीं गुफाओं में जमीन से ऊपर की ओर उठने वाले स्तम्भ क्या कहलाते हैं ?
स्टैलेक्माइट्स
14. किस जीव का अंडा सबसे बड़ा होता है ?
व्हेल शार्क ( 12 इंच )
15. उड़ने में असमर्थ किस पक्षी को दक्षिण अमेरिका का ऑस्ट्रिच कहा जाता है ?
रीह
16. पृथ्वी के कितने भाग पर पानी है ?
लगभग 71 प्रतिशत
17. रूस के अलावा किस देश की सीमा दो महाद्वीपों में पड़ती है?
तुर्की । पूर्वी यूरोप तथा पश्चिमी एशिया में पड़ने वाले तुर्की के दोनों भागों में 4 किलोमीटर लम्बा एक पुल जोड़ता है जो बोस्फोरस स्ट्रेट के ऊपर बना है ।
18. किसी जमाने में बेबीलोनिया नाम से जाने जाने वाला क्षेत्र अब किस देश में है ?
ईराक
19. एक हैक्टेयर में कितने एकड़ होते हैं ?
एक हैक्टेयर ( 10,000 वर्ग मीटर ) में 2.471 एकड़ होते हैं
20. सिल्वर फोक्स की खाल किस रंग की होती है ?
काले पर सफेद रंग के अंश लिए
21. कौन - से जीव स्कैन्डेनेविया से पलायन करके कई बार सागर में सामूहिक आत्महत्या कर लेते हैं ?
लेमिंग्स
22. हाथी का गर्भकाल सबसे लम्बा होता है ?
22 महीने का
23. वैम्पायर चमगादड़ों का प्रमुख भोजन क्या है ?
अन्य जीवों का रक्त
24. ' डोडो ' नामक जीव कहां पाए जाते हैं ?
कहीं भी नहीं , किसी समय मॉरीशस में पाई जाने वाली यह प्रजाति अब विलुप्त हो चुकी है
25. ' जोयी ' क्या होता है ?
कंगारू का बच्चा
26. बैक्ट्रियन ऊंट के कितने कूबड़ होते हैं ?
दो
27. प्रसिद्ध फिल्म एवं पुस्तक ' हैरी पॉटर ' की लेखिका का क्या नाम है ?
जे.के. राउलिंग
28. ईरान की प्रमुख भाषा कौन सी है ?
फारसी
29. अफ्रीका स्थित सबसे बड़ी झील का नाम बताएं ?
विक्टोरिया
30. किस प्रांत को उत्तर का ' वेनिस ' कहा जाता है ?
स्टॉकहोम
31. अकोन्कागुआ क्या है ?
दक्षिणी अमेरिका की सबसे ऊंची पर्वत श्रृंखला
32. माउना लोआ ज्वालामुखी कहां है ?
हवाई
33. डैन्यूब के बाद यूरोप की सर्वाधिक लम्बी नदी कौन - सी है ?
दनीपर
34. किन दो भाषाओं से ' टैलीविजन ' शब्द जन्मा है ?
ग्रीक तथा लैटिन
35. ज्वालामुखी के भीतर ' मैग्मा ' किस पदार्थ का बना होता है?
मैग्मा पिघली हुई चट्टानें होती हैं
36. सर्वप्रथम किसने सिद्ध किया कि आकाशीय बिजली आकाश से धरती की ओर आती विद्युत आवेश है ?
बेन्जामिन फ्रैंकलिन
37. पहला स्टीम लोकोमोटिव ( रेल इंजन ) किसने बनाया ?
1804 में रिचर्ड त्रेविधिक ने
38 हमें आकाश नीला क्यों नजर आता है ?
हमारे ऊपर मौजूद वातावरण के कारण
39. 1803 में नेपोलियन के कब्जे से किस राज्य को उत्तरी अमेरिका ने हथियाया ?
लुसियाना
40. टार्टरिक अम्ल कहां पाया जाता है ?
अंगूर में यह अम्ल पाया जाता है
41. ' एंटोमोलॉजी ' क्या है ?
कीड़ों का अध्ययन
42. ' कैल्सीकोलस ' मिट्टी कौन - सी होती है ?
जिसमें कैल्शियम की मात्रा अधिक हो
43 . अफ्रीका में लेक मैनयारा नैशनल पार्क , जहां हाथियों की सर्वाधिक संख्या है , किस देश में स्थित है ?
तन्जानिया
44. कॉफी के बीजों तथा चाय की पत्तियों में कौन - सा क्षारीय पदार्थ होता है ?
कैफीन
45. हैण्डबॉल का जन्म कहां हुआ ?
आयरलैंड
46. पुरुषों की पहली हॉकी एसोसिएशन कब और कहां बनी ?
1857 में इंगलैंड में
47. भूकम्प से उत्पन्न ऊर्जा को किस स्केल पर मापा जाता है ?
रिक्टर स्केल
48. किस अमरीकी राष्ट्रपति की पहली पत्नी अभिनेत्री जेन वायमेन थी ?
रोनाल्ड रीगन
49. ' अपोडन ' जीव कौन - से होते हैं ?
जिनकी टांगें नहीं होतीं , जैसे कृमि
50. दक्षिण अमेरिका स्थित एक देश का नाम । वहां से गुजरने वाली भू - मध्य रेखा ( इक्वेटर ) पर रखा गया है । क्या आप वह नाम जानते हैं ?
इक्वेडोर
51. लाल माणिक के लिए कौन - सा देश प्रसिद्ध है ?
म्यांमार
52. पृथ्वी का एक प्राकृतिक उपग्रह है - चन्द्रमा । शुक्र ( वीनस ) के कितने उपग्रह हैं ?
एक भी नहीं
53. पृथ्वी को अपनी धूरी पर घूमने में 24 घंटे का समय लगता है । कौन - सा अन्य ग्रह इसके लिए 24 घंटे से बस थोड़ा अधिक समय लेता है ?
मंगल ( मार्स ) 24 घंटे 37 मिनट
54. विश्व में दो देशों की राजधानियों के नाम उन नदियों पर रखे गए हैं जिनके किनारे वे बसी हैं । उनके नाम बताएं ।
काबुल तथा ओटावा
55. अरब के बाद विश्व का दूसरा सबसे बड़ा प्रायद्वीप कौन - सा है ?
भारतीय प्रायद्वीप जिसे दकन प्रायद्वीप भी कहा जाता है
56. ग्रेट स्लेव लेक कहां है ?
पश्चिमी कनाडा
57. गोबी मरुस्थल कहां है ?
मंगोलिया
58. विश्व के सबसे बड़े द्वीप का नाम बताएं ?
ग्रीनलैंड ' क्योंकि आस्ट्रेलिया को महाद्वीप कहा जाता है
59. दरियाई घोड़े का पसीना किस रंग का होता है ?
लाल
60. एक वयस्क दरियाई घोड़ा एक रात में कितने किलो घास खा सकता है ?
68 किलोग्राम ।
🙏दोस्तों अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आप कमेंट करना ना भूलें नीचे कमेंट बॉक्स में अपनी कीमती राय जरूर दें। Discovery World Hindi पर बने रहने के लिए हृदय से धन्यवाद ।🌺
यह भी पढ़ें:-
💙💙💙 Discovery World 💙💙💙
No comments:
Write the Comments