बुद्धि परीक्षण प्रश्न
1. हाडोक क्या है । ( अ ) खाने वाली मछली , ( ब ) विषैला सर्प , ( स ) साधारण सर्प , ( द ) आदम का पुत्र
खाने वाली मछली
2. 1907 में किस उन्नीस वर्षीय ने अमेरिकन मैसेंजर कम्पनी जोकि अब ' यूनाइटिड पार्सल सर्विस ' के नाम से जानी जाती है , की शुरूआत की ?
जिम कासे
3. ग्रैंड स्लैम जीतने वाले प्रथम एशिया के टैनिस खिलाड़ी का नाम क्या है ?
अनास्तसिया मिस्किना
4. ' गाड फादर ' फिल्म के निर्देशक कौन थे ?
फ्रांसिस कोप्पोला
5. मरुभूमि का वृहद विस्तार ' एम्पटी क्वार्टर ' कहां पर है ? ( अ ) यमन , ( ब ) चीन , ( स ) मौरितानिया , ( द ) सऊदी अरब
सऊदी अरब
6. सितम्बर 2003 की नीलामी में किसने टीपू सुल्तान की तलवार को 1.5 करोड़ में खरीदा था ?
विजय माल्लया
7. बॉक्सिंग दिवस का संबंध किससे है ? ( अ ) कैसियस क्ले ( ब ) नव वर्ष , ( स ) क्रिसमस , ( द ) जो लुइस
क्रिसमस
8 . नेपियर बोन्स का अर्थ क्या है ?
( अ ) गणना उपकरण , ( ब ) गणितज्ञ की हड्डियां , ( स ) नेपोलियन का पराक्रम , ( द ) कोमल हड्डियां ।
गणना उपकरण
9. निम्नलिखित में से अमृता प्रीतम की रचना कौन - सी है ? ( अ ) द पोस्ट आफिस , ( ब ) द पोस्टेज स्टैम्प , ( स ) द रेविन्यू स्टांप , ( द ) द मिट स्टांप
द रेविन्यू स्टांप
10. होपस्कोच क्या है ? ( अ ) पेय , ( ब ) खेल , ( स ) वस्त्र , ( द ) सवेरे का भोजन
खेल है
11. इंगलैंड के क्रिकेट खिलाड़ी जो कि चिकित्सक भी थे ?
डब्ल्यू.जी.ग्रेस
12. किस हॉलीवुड नायिका को ' Pretty Woman ' के नाम से जाना जाता है ?
जूलिया रोबर्ट्स
13. एल्फ्रेड नोबेल का मध्य का नाम क्या है ?
बर्नहार्ड
14. मानवीय रक्त का वर्गीकरण उपलब्धि के कारण किसको नोबेल पुरस्कार मिला ?
कार्ल लाडस्टीनर को
15. विश्व का पहला उपन्यास ' द टेल ऑफ गेंजी ' किस भाषा में लिखा गया ?
जापानी
16. विल्लिस हाविलांड ने किस चीज का आविष्कार किया ?
वातानुकूल
17. डॉली नामक प्रथम क्लोन्ड स्तनपायी ( एक भेड़ ) को क्या रोग था ?
फेफड़े की बीमारी
18. भारत में उच्चतम न्यायालय की दूसरी महिला न्यायाधी कौन बनीं ?
सुजाता वसंत मनोहर
19. डोनाल्ड रीगन किस लिए प्रसिद्ध हैं ?
( अ ) राष्ट्रपति रीगन से संबंध , ( ब ) मेरिल्ल लिंच एंड कम्पनी के चेयरमैन , ( स ) राष्ट्रपति बुश के सचिव , ( द ) डार्ट खिलाड़ी
मेरिल्ल लिंच एंड कम्पनी के चेयरमैन
20. कौन - सा पाकिस्तानी क्रिकेट खिलाड़ी ' रिवर्स स्विंग ' लिए विख्यात है ?
वसीम अकरम
21. बी.बी.सी. पर्यालोकन के अनुसार रविंद्रनाथ टैगोर दूसरे प्रसिद्ध बंगाली हैं । पहला व्यक्ति कौन है ?
मुजीबुर्रहमान
22. रिग्ली ( Wrigley ) क्या है ? संयुक्त राज्य इल्लिनौय इसका गृह है ?
बड़ा च्यूइंग
24. शांति के नोबेल पुरस्कार के किस विजेता को 1993 में यू.एन. में शुभाकांक्षा दूत की नियुक्ति दी गई थी ?
रिगोबर्टा मेंचु
25. अंतर्राष्ट्रीय मोटर वाहन परिसंघ का मुख्यालय कहां है ?
पैरिस
26. किस बैल्जियन ने 1980 से 1986 के बीच सभी चार ओपन वर्ल्ड जूडो चैम्पियनशिप्स जीतीं ?
इन्ग्रिड बर्गमान्स
27. किस देश ने 1979 तथा 1981 की वर्ल्ड एमेच्योर बॉक्सिंग चैम्पियनशिप्स जीतीं ?
अमेरिका
28. पावरबोट रेसिंग मैं कौन सी ट्राफी दी जाती है ?
हैम्सवर्थ ट्राफी
29. पहली रोलर हॉकी यूरोपियन चैम्पियनशिप कहां आयोजित की गई ?
हर्ने बे ( इंगलैंड -1926 )
30. किस नहर को इस्थमियन नहर के नाम से जाना जाता है ।
पनामा नहर
31. कोटोपैक्सी ज्वालामुखी किस देश में है ?
इक्वाडोर
32. हीरा धरती पर सबसे कठोर पदार्थ है । दूसरे स्थान पर क्या है ?
रूबी , पुखराज या एमरी के रूप में कोरन्डम
33. व्हाइट हाऊस में रहने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति कौन थे ?
जॉन एडम्स
35. किस युद्ध की परिणति ताशकंद समझौते के रूप में हुई ?
1965 का भारत - पाक युद्ध
36. क्रिस्टोफर कोलंबस किस देश के थे ?
इटली , स्पेनी लोग उन्हें क्रिस्टोबल कोलोन नाम से जानते थे
37. अमेरिका के दो प्रमुख राजनीतिक दल कौन से हैं ?
रिपब्लिकन तथा डेमोक्रेटिक
38. जापानी संसद को क्या कहते हैं ।?
डाइड
39. प्रधानमंत्री के नाम से जाना जाने वाला पहला व्यक्ति कौन था ?
सर रॉबर्ट वाल्पोल ( इंगलैंड 1721 )
40. विश्व में ' गिनी पिग ' नामक जानवर की कितनी प्रजातियां हैं ।?
केवल एक
41. कौन - सा लकड़बग्घा ' हंसता ' नहीं ?
धारीदार लकड़बग्घा
42. Aestivation का क्या अर्थ हैं ?
गर्म मौसम की झपकी
43. भारतीय उपमहाद्वीप में पक्षियों की कितनी प्रजातियां तथा उपप्रजातियां पाई जाती हैं ?
2061
44. जानवरों की दुनिया का सबसे प्रसिद्ध चोर कौन है ?
गिद्ध
45. किस मध्य अमेरिकी देश को पहले ब्रिटिश होंडूरास के नाम से जाना जाता था ?
बेलाईज
46. ' लेज़र ' ( Laser ) का क्या अर्थ है ?
Light amplification by stimulated emission of radiation
47. किसी अफ्रीकी देश के नाम का अर्थ अरबी भाषा में काला है ?
सूडान
48. मलेरिया फैलाने वाला मच्छर ?
मादा एनॉफलीज मच्छर
49. पृथ्वी पर पाया जाने वाला सबसे बड़ा सरिसृप ?
घड़ियाल तथा मगरमच्छ
50. कैरीबियन सागर कहां पर है ?
वैस्टइंडीज तथा दक्षिण अमेरिका के बीच
51. ऐसे इकलौते वनमानुष का नाम बताएं जो सीधा खड़ा हो सकता है तथा चल सकता है ?
गिबन
52. ब्रिटिश लेबर पार्टी के 100 वर्ष के इतिहास में सबसे कम आयु के नेता कौन हैं ?
टोनी ब्लेयर
53. फिल्मों में गांधी जी के किरदार को निभाने वाले चार अभिनेता कौन - कौन हैं ?
नसीख शाह , अनु कपूर , रजत कपूर तथा बैन किंग्सले
54. भारत में एक बांध को बनाने में इतना सीमैंट लगा कि उतने सीमैंट से मिस्र के सात बड़े पिरामिडों का निर्माण हो सकता था ? वह कौन - सा बांध है ?
भाखड़ा नंगल
55. सबसे ज्यादा लम्बा रेलवे प्लेटफार्म कहां हैं ?
गोरखपुर
56. भारत का सबसे बड़ा डाक घर कौन - सा है ?
मुम्बई का जनरल पोस्ट ऑफिस- इस डाकघर में 101 काउंटरों एक साथ काम होता है
57. अब तक निकाले गए डाक टिकटों में सबसे बड़ा भारतीय डाक टिकट कौन सा है ?
राजीव गांधी चित्र छपा डाक टिकट जोकि 6.1x सैं.मी. आकार का है
58. प्रसिद्ध शहनाई वादक बिस्मिल्ला खां का असली नाम क्या है ?
अमरुद्दीन
59. भारत में सबसे बड़ा कृषि फार्म है , इसकी क्या विशेषता है ?
राजस्थान के सूरतगढ़ में स्थित सेंट्रल स्टेट फार्म ( केंद्रीय राज्य फार्म ) , जिसका क्षेत्रफल 6297 हैक्टर इसकी विशेषता है कि यह एक सरकारी फार्म है
60. मुम्बई में बस स्टाप पर क्यू सिस्टम किस वर्ष लागू हुआ ?
सन् 1928 में
61. सबसे ज्यादा हल्दी की उपज किस देश में होती हैं ?
भारत
62. रोनाल्ड रोस को मलेरिया पर उन द्वारा किए गए प्रयोगों के लिए नोबेल सम्मान दिया गया । उनका जन्म कहां हुआ था ?
अल्मोड़ा में उनके पिता भारतीय सेना थे
63. चमगादड़ को पहले किस नाम से पुकारते थे ?
उड़ने वाला चूहा
64. कौन - सी सेना के जवानों को विवाह करने का अधिकार नहीं था ?
रोमन के जवानों को
65. कौन से एशियन देश में शुद्ध जल में की सबसे ज्यादा कमी है ।
कम्बोडिया
66. राजस्थान नहर ( अब इंदिरा गांधी नहर ) की लम्बाई कितनी है ?
959 कि.मी
67. कौन - सी हॉलीवुड फिल्म जिसको पहली बार हिन्दी में डब किया गया ?
जुरासि पार्क
68. ' सच ए लांग जर्नी ' नामक फिल्म में अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार प्राप्त करने वाले भारतीय अभिनेता का क्या नाम है ?
रोशन सेठ
69. भारत में पहली बार किस राज्य में " विद्युत मंडल ' प्रारंभ किया गया ?
पश्चिम बंगाल
70. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया संस्थापक एक प्रसिद्ध नेता हैं । उनका क्या नाम है ?
फिरोजशाह मेहता
71. विश्व की सबसे बड़ी खाड़ी कौन सी है ?
बंगाल की खाड़ी
71. हवाई द्वीप की खोज किसने थी ?
कैप्टन जेम्स कुक ने
72. शनि ग्रह के सबसे बड़े चंद्रमा का नाम क्या है ?
टाइटन
73. महारानी एलिजाबेथ के । कार्यालय में कितने व्यक्ति काम करते हैं ।
1411
74. सत्यजित रे एक भार अभिनेत्री को संबोधित करते हुए कहा मैंने अब तक जितनी अभिनेत्रियां देखी वह उन सभी में सबसे ज्यादा सुंदर किसके बारे में उनका यह कथन था ?
वहीदा रहमान ।
🙏दोस्तों अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आप कमेंट करना ना भूलें नीचे कमेंट बॉक्स में अपनी कीमती राय जरूर दें। Discovery World Hindi पर बने रहने के लिए हृदय से धन्यवाद ।🌺
यह भी पढ़ें:-
No comments:
Write the Comments