General knowledge
1. कौन सा ऑस्ट्रेलियाई राज्य एक द्वीप है?
तस्मानिया
2. यूरोपीय संघ के 3.6 बिलियन डॉलर लागत वाले उपग्रह कार्यक्रम का नाम क्या है ?
गैलिलियो
3. विश्व में लम्बी रेलपथ के लिए भारत का तीसरा स्थान है । पहला और दूसरा स्थान किन राष्ट्रों का है ?
रूस और चीन
4. किस ग्रह को पृथ्वी का Sister Planet माना जाता है ?
शुक्र ग्रह
5. ' एपिस्टाक्सिस ' क्या है ?
नासिका रक्तस्त्राव
6. जाऊल द्वारा ऊर्जा की किस इकाई को प्रतिस्थापित किया गया ?
अर्ज ( Erg )
7. अटलांटिक और पैसिफिक समुद्र तटों में पाई जाने वाली उस समुद्री घास का नाम बताइए जो आयोडीन और पोटाशियम के स्रोत है ?
केल्प ( kelp )
8. 1976 तक कौन - सा शहर Lourence Marques के नाम से जाना जाता था ?
भापूटो
9. मध्यम पैमाने का उद्योग खंड वह है । जिसमें यंत्र और यंत्रावली के लिए ...... पूंजी होती है ?
एक करोड़ से 10 करोड़
10. किस ब्रिटिश राजनीतिज्ञ को ' Nye ' नाम से जाना जाता है ?
अन्यूरे बेवन ( Aneurin Beven )
11 . BeV एक हजार मिलियन विद्युत वोल्ट है । सामान्य रूप से इसे संक्षेप में क्या कहते हैं ?
GeV
12 . किस ग्रह का विशिष्ट लक्षण The Great Red spot है ?
बृहस्पति
13. इनमें से किन्होंने तत्वज्ञान में डाक्टरेट लिया है ? क . प्रणव मुखर्जी , ख . प्रिय रंजन दासमुंशी , ग . सोमनाथ चटर्जी , घ . गुरुदास दास गुप्ता
प्रणव मुखर्जी
14. शिवाजी गणेशन की किस तमिल फिल्म को भारत की पहली बोलती फिल्म , जिसमें नाच और गाने नहीं हैं , माना जाता है ?
अंध्रा नाल
15. अटलांटिक के ऊपर काम करने वाला पहला एशियन राष्ट्र कौन - सा है ?
भारत
16. डंकल आर्थर को उरुग्वे में स्थापित किया गया । डंकल कौन थे ?
आर्थर डंकल उसके बाद गाट ( Gatt ) डी.जी.
17. किस प्रसिद्ध ब्रिटिश जासूस के के.जी.बी. से भी संबंध थे ?
किन फिल्बी
18. अमेरिका में किस शहर को चेन्नई का Sister City कहा जाता है ?
डेनवर
19. मणिरत्नम की दो हिन्दी फिल्मों का नाम बताइए ?
' दिल से ' और ' युवा
20. दूसरे विश्व युद्ध में किन देशों को 'एक्सिस' पावर कहा जाता था ?
जर्मनी, इटली तथा जापान
21. यू.एन. ने 2004 को किसका अंतर्राष्ट्रीय साल घोषित किया था ?
धान ( International year of rice )
22. 2003 के संविधान के 97 संशोधन अधिनियम के अनुसार छोटे राज्यों में मंत्रालय के आकार को कितने तक सीमित किया गया है ?
12
23. सेतुसुन्दरम परियोजना चेन्नई और किस राज्य की दूरी 755 से 402 समुद्री मीलों में कम करती है ?
कन्याकुमारी
24. 1966 में रीता फरिया को किस शहर में विश्व सुन्दरी बनाया गया था ?
लंदन
25. ISKCON में ' K ' किसका प्रतिनिधित्व करता है ?
कृष्ण
26. दिल्ली की दूसरी राजधानी का निर्माण किस किले के चारों ओर किया गया ?
सीरी
27. कियोग क्या है ? क . चीता , ख . जंगली गधा . ग . सर्प , घ . चटक गौरेया
जंगली गधा
28. विश्व का सबसे पुराना भाप से चलने वाला इंजन कौन - सा है ?
भारत की ' फेयरी क्वीन ' ( Fairy Queen )
29. पाकिस्तान के पहले राष्ट्रपति कौन थे ?
मोहम्मद अली जिन्ना
30. महाराणा प्रताप के प्रसिद्ध घोड़े का क्या नाम था ?
चेतक
31. भारत के पहले वायसराय का नाम ?
लॉर्ड जॉर्ज कैनिंग
32. राजा विक्रमादित्य के राज्य की राजधानी का क्या नाम था ?
उज्जयिनी ( वर्तमान उज्जैन ) , जो कला एवं संस्कृति का केंद्र बनी
33. भारत में पाए जाने वाले सबसे बड़े मृग का नाम ?
सांभर
34. जिराफ की गर्दन में कितनी हड्डियां होती हैं ?
सात
35. यूरोप का सबसे पुराना गणतंत्र - कौन सा है ?
सान मरीनो , इसकी स्थापना चौथी शताब्दी ईस्वी . में हुई थी
36. गेको , अगामिड्स , इगुआना तथा मॉनिटर किस जीव की प्रजातियों के नाम हैं ?
छिपकली
37. जोहान गटनबर्ग को किस लिए जाना जाता है ?
1439 में पहली प्रिंटिंग प्रैस का विकास करने के लिए
38. कोरियोग्राफी क्या होती है ?
नृत्य की रूपरेखा तैयार करने की कला
39. किस प्रसिद्ध इतालवी कलाकार एवं आविष्कारक ने हैलीकॉप्टर का डिजाइन तैयार किया था ?
माइकिल एंजेलों
40. विश्व का दूसरा सबसे छोटा देश कौन - सा है ?
मोनाको ( 1.9 वर्ग किलोमीटर )
41. किस यूरोपीय देश का 40 प्रतिशत भू - भाग समुद्र पर ' पोल्डर्स ' का निर्माण करके तैयार किया गया है ?
नीदरलैंड्स
42. दक्षिणी अमेरिका की किस नदी पर एंजल जल प्रपात है ?
करोनी नदी
43. ऊंट अपने कूबड़ में क्या जमा करके रखता है ?
वसा
44. पृथ्वी का सबसे बड़ा थलचर कौन - सा है ?
अफ्रीकन हाथी ( इसकी औसतन ऊंचाई 3.5 मीटर होती है )
45. पेंग्विन्स कहां पाए जाते हैं ?
अंटार्कटिका
46. पृथ्वी पर पाया जाने वाला सबसे बड़ा जीव कौन - सा है ?
ब्लू व्हेल
47. किस देश में विश्व में सर्वाधिक रोबोट कार्य करते हैं ?
जापान
48. असम में बार - बार बाढ़ आने का कारण क्या है ?
ब्रह्मपुत्र नदी के मार्ग में परिवर्तन
49. विश्व की सबसे ऊंची पर्वतीय चोटी का नाम ?
माऊंट एवरेस्ट
50. मादा खरगोश , मृग , एंटीलोप या कंगारू को अंग्रेजी में क्या कहते हैं ?
Doe ( डो )
51. भारत के किस प्रदेश में कुच्चीपुड़ी नृत्य का विकास हुआ ?
आंध्र प्रदेश
52. ' आर्बोरिकल्चर ' क्या होता है ?
पेड़ों एवं झाड़ियों की खेती
53. किस क्रिकेटर ने एक टैस्ट मैच की प्रत्येक पारी में 150 या उससे अधिक रन बनाए ?
1979-80 में पाकिस्तान के विरुद्ध लाहौर में खेलते हुए ऐलन बोर्डर ने
54. किस गेंदबाज ने एक टैस्ट मैच की दोनों पारियों में हैट्रिक बनाई ?
1912 में इंगलैंड के विरुद्ध खेलते हुए आस्ट्रेलिया के टी.जे. मैथ्यू ने
55. किस खिलाड़ी ने अपनी पहली टैस्ट सीरीज में अधिकतम रन बनाए हैं ?
वैस्टइंडीज के विरुद्ध खेलते हुए सुनील गावस्कर ने
56. युनेस्को का मुख्यालय कहां है ?
पैरिस
57. स्वेज कनाल को किसने डिजाइन किया ?
फर्डीनैंड डी . लेसेप्स
58. चीन को ' कैथे ' नाम किसने दिया ?
मार्को पोलो
59. कनेरी द्वीप किस देश का भाग है ?
स्पेन
60. एशिया की सबसे लंबी नदी कौन सी है और यह किस देश में बहती है ?
चीन स्थित मैंगजी नदी
61. बिल्लियों को किस देश में सबसे पहले पालतू बनाया गया ?
मिस्र
🙏दोस्तों अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आप कमेंट करना ना भूलें नीचे कमेंट बॉक्स में अपनी कीमती राय जरूर दें। Discovery World Hindi पर बने रहने के लिए हृदय से धन्यवाद ।🌺
यह भी पढ़ें:-
No comments:
Write the Comments