Top Ad unit 728 × 90

Breaking News

InterestingStories

Havana कैरेबियन का रत्न हवाना | हवाना एक सुंदर पर्यटन स्थल | क्यूबा और हवाना का इतिहास तथा उसकी विविधताएं

कैरेबियन का रत्न 'हवाना'



सान क्रिस्टोबाल का गिरजाघर,Havana,हवाना देश का इतिहास,क्यूबा देश का इतिहास,कैरीबियन देश,हवाना का पर्यटन स्थल,हवाना की इमारतें,कैरीबियन में स्पेनीस, कैरीबियन,क्यूबा और संस्कृति, क्यूबा शहर,क्यूबा के महानगर हवाना,क्रिस्टोफर कोलम्बस ने 28 अक्तूबर 1492,गिराडिला, स्पेनिश वास्तुकला,  Discoveryworldhindi.com


कोई भी व्यक्ति क्यूबा के महानगर हवाना या ला हाबाना नाम की उत्पत्ति के संबंध में किसी राय पर सहमत नहीं होगा , लेकिन सभी हवाना वासी इस बात पर सहमत होंगे कि वे इससे सुंदर किसी अन्य  शहर को नहीं जानते । 



कैरीबियन में किसी समय सबसे समृद्ध उपनिवेश शहर होने से लेकर अब इसकी खूबसूरती कम होने पर अवनति होने के बावजूद हवाना अभी भी बहुत प्रभावशाली है क्यूबा की खूबसूरती का गुणगान पहले तब किया गया जब क्रिस्टोफर कोलम्बस ने 28 अक्तूबर 1492 को इस द्वीप की खोज की उसने जहाज की टिप्पणी पुस्तिका में लिखा , 



" यह द्वीप मनुष्य की आंख द्वारा देखा गया सबसे खूबसूरत द्वीप है । स्पेनिश उपनिवेशवादियों ने अपनी पहली बस्ती 1515 में स्थापित की जिसे वे पारम्परिक रूप से ' विला सान क्रिस्टोबाल डे ला हाबाना ' पुकारते थे लेकिन चार वर्ष बाद जलवायु के कारण वे उत्तर में एक प्रथम श्रेणी की प्राकृतिक बंदरगाह की ओर चले गए जो आज का हवाना है । 



इतिहासकारों को संशय है कि नाम ' ला हाबाना ' सिबोने जनजातीय मुखिया होबागोनेक्स की ओर इशारा करता है जो उस समय क्यूबा के पश्चिमी भाग पर शासन कर रहा था । एक अन्य किंवदंती एक खूबसूरत अरावाक महिला की ओर इशारा करती है जिसने दोनों बांहें फैला कर उस समय ' हाबाना ' पुकारा था जब स्पेनी जहाज तट पर लंगर डाल रहा था । " 



सोलहवीं शताब्दी में एक अन्य खूबसूरती स्थानीय महिला स्पेनी गवर्नर की पत्नी बनी , जो मिसीसिपी तक की यात्रा से वापस लौटने में असफल रहे थे । दंत कथा के अनुसार वह महिला अनेक वर्षों तक अपने पति के इंतजार में समुद्र की ओर ताकती रही और अंततः वह अंधी हो गई । 



उसे ' गिराडिला ' नामक कांस्य प्रतिमा के रूप में अमर बना दिया गया जो ' एल कास्टिलो डे ला रिअल फुएर्ज़ा ' के बैल टावर की शोभा बढ़ा रही है । ला फुएर्जा की पुरानी किलेबंदी अधिक सामरिक महत्व की नहीं थी- यह स्पेनी गवर्नरों का मुख्यालय था , जो बीसवीं शताब्दी में पुराने शहर के सिरे पर एक पर्यटन आकर्षण के रूप में उभरा । 



सान क्रिस्टोबाल का गिरजाघर,Havana,हवाना देश का इतिहास,क्यूबा देश का इतिहास,कैरीबियन देश,हवाना का पर्यटन स्थल,हवाना की इमारतें,कैरीबियन में स्पेनीस, कैरीबियन,क्यूबा और संस्कृति, क्यूबा शहर,क्यूबा के महानगर हवाना,क्रिस्टोफर कोलम्बस ने 28 अक्तूबर 1492,गिराडिला, स्पेनिश वास्तुकला,  Discoveryworldhindi.com


इसी स्थान पर  कैरीबियन में स्पेनीस  उपनिवेशवादी इमारतों का एक बड़ा समूह पाया जाता है । प्रफुल्ल पुराना हवाना , ला हाबाना विएजा , जिसके कलात्मक रूप से सजाए पृष्ठ भाग , आर्कवेज़ , पुराने कुएं तथा छुपे हुए दालानों के साथ यूनेस्को द्वारा 1982 में इसे एक विश्व विरासत घोषित किया गया । 



व्यापक नवीनीकरण ने इसे नष्ट होने के खतरों  से बचा लिया और जो इमारतें पहले ही खराब हो चुकी थी , उन्हें उनके पहले वाल मूल स्वरूप में ले आया गया । महल , व्यापारियों के घर तथा गिरजाघर सत्रहवीं शताब्दियों अठारहवीं  शताब्दीयों  के दौरान हवाना की सम्पन्नता की गवाही देते हैं 



जब सोने तथा चांदी से  लदे व्यापारी जहाजों के मालिक अपने घर तक की यात्रा के दौरान हवाना को शरण के तौर पर इस्तेमाल करते थे । क्यूबा अपने गन्ने , रम तथा सिगारों की बिक्री के कारण भी समृद्ध बना । आकर्षक पुराना शहर चमकदार रंगो वाली स्पेनिश वास्तुकला तथा कैरीबियन स्वरूप का एक मिश्रण है । 



सान क्रिस्टोबाल का गिरजाघर अपने स्तंभों वाले अग्र भाग के साथ इस बात का स्पष्ट संकेत है कि इस पर बारोक इटालियानेट काल के अंतिम दिनों का प्रभाव है । हवाना को आर्थिक विकास की अत्यधिक जरूरत है ताकि ' कारेनास बाउलेवार्ड ' जैसे खूबसूरत एवैन्यूज को पहुंचाई गई क्षति को सुधारा जा सके ।



🙏दोस्तों अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आप कमेंट करना ना भूलें नीचे कमेंट बॉक्स में अपनी कीमती राय जरूर दें। Discovery World Hindi पर बने रहने के लिए हृदय से धन्यवाद ।🌺


यह भी पढ़ें:-



            💙💙💙Discovery World💙💙💙







Havana कैरेबियन का रत्न हवाना | हवाना एक सुंदर पर्यटन स्थल | क्यूबा और हवाना का इतिहास तथा उसकी विविधताएं Reviewed by Jeetender on January 22, 2022 Rating: 5

No comments:

Write the Comments

Discovery World All Right Reseved |

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.