अमृता प्रीतम सुप्रसिद्ध पंजाबी लेखिका और कवयित्री ( 31 अगस्त , 1919 ) , आचार्य शिवपूजन सहाय ( 9 अगस्त , 1893 ) लेखक
उनकी कहानियों में मानवीय संवेदना के साथ प्रेम की सुकोमल भावना को भी स्थान मिला । वह आध्यात्मिकता से भी खूब प्रभावित रहीं और सूफीवाद की प्रेम भावना उनके लेखन की प्रेरणा रही । उनकी कविताओं में मन की कोमल भावनाएं बार - बार उभर कर सामने आती हैं ।
अपनी भावनाओं को उन्होंने कभी कविताओं के माध्यम से व्यक्त किया तो कभी कहानियों के माध्यम से । साहित्य की हर विधा में उन्होंने कुछ न कुछ लिखा । उनके निबंध भी उतने ही लोकप्रिय हुए जितने उनके उपन्यास । ' रसीदी टिकट ' उनकी जीवनी है । हालांकि यह काफी विवादास्पद रही ।
पंजाबी भाषा को दिए गए उनके योगदान के लिए उन्हें सन् 1982 में ज्ञानपीठ पुस्कार मिला । पंजाबी भाषा के लिए पहला पुरस्कार हासिल करने वाली वह पहली लेखिका हैं । सन् 1956 में साहित्य अकादमी पुरस्कार पाने वाली भी वह पहली महिला लेखिका हैं । पद्मश्री पाने वाली भी वह पहली पंजाबी महिला हैं ।
बाद में उन्हें पद्म विभूषण भी प्रदान किया गया । दिल्ली , जबलपुर और विश्व भारती विश्वविद्यालयों ने उन्हें डी.लिट की मानद उपाधि प्रदान की । सन् 1986 से 1992 तक वह राज्यसभा की मनोनीत सदस्य भी रहीं । उनका साहित्य विश्व स्तर पर सराहा गया । हालांकि वह समाजवाद की विरोधी थीं लेकिन उनका साहित्य पूर्वी यूरोपीय भाषाओं में भी अनुदित हुआ ।
इसके अलावा विश्व की कई भाषाओं में उनके साहित्य का अनुवाद हुआ । मिशिगन विश्वविद्यालय से प्रकाशित होने वाली महफिल पत्रिका का एक अंक उनकी रचनाओं को समर्पित था ।
रचनाएं
उनकी रचनाओं में ' ठंडियां किरना ' , ' सुनेहरे कागद ते कैनवास ' ( कविता संग्रह ) ' डाक्टर देव ' , ' पिंजर ' , ' हरदत्त दा जिंदगीनामा ' , ' न राधा न रुक्मिणी ' ( उपन्यास ) तथा ' रसीदी टिकट ' और ' हुजूरे दी मिट्टी ' ( जीवनी ) शामिल हैं । दिल्ली सरकार ने उन्हें सदी का लेखक होने का सम्मान भी दिया था। 31 अक्टूबर 2005 को दिल्ली में उनका दुखद निधन हो गया।
आचार्य शिवपूजन सहाय (लेखक)
| आचार्य शिवपूजन सहाय ( 9 अगस्त , 1893) |
सन् 1923 में वे मतवाला मंडल के सदस्य बने और ' आदर्श', ' उपन्यास तरंग ' तथा ' समन्वय ' जैसे पत्रों का सम्पादन किया । उन्होंने ' माधुरी ' और ' जागरण ' जैसी पत्रिकाओं का सम्पादन भी किया । वह विभिन्न विधाओं में लिखा करते थे । सामाजिक समस्याएं , भौगोलिक एवं ऐतिहासिक वर्णन , शोध , ग्रामोद्धार जैसे विभिन्न विषयों पर उनकी लेखनी बराबर चलती रही ।
' ग्राम सुधार ' और ' अन्नपूर्णा के मंदिर ' में ये दोनों पुस्तकें ग्रामोद्धार से जुड़ी हुई हैं । ' मां के सपूत ' में बच्चों के लिए उपयोगी सामग्री है तो अर्जुन ' और ' भीष्म ' नामक पुस्तकों को इन चरित्रों को जीवनी के रूप में लिखा गया है । दो घड़ी ' उनकी हास्यपरक कृति है तो ' देहाती दुनिया ' एक चरित्र प्रधान औपन्यासिक रचना है ।
' विभूति ' कहानियों का संग्रह है । हिंदी गद्य साहित्य में उनका विशिष्ट स्थान है । उनकी भाषा बहुत ही सहज है । आम बोलचाल के शब्दों और उर्दू के शब्दों को वह प्रमुखता देते थे । उनकी मुहावरेदार और सरल भाषा पाठकों का मन मोह लेती है । वह कई बार गद्य में भी पद्य का - सा प्रभाव डालने के प्रयास किया करते थे ।
इसके बावजूद उनके साहित्य में गंभीरता का अभाव नहीं आया । अक्सर उनकी भाषा में वक्तृत्वकला की छटा भी नजर आती है । शिवपूजन सहाय ने जीवन - भर हिंदी साहित्य की सेवा की । उनके जीवन का एकमात्र लक्ष्य हिंदी भाषा की उन्नति और उसका प्रचार - प्रसार था ।
बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन और बिहार राष्ट्रभाषा परिषद नामक संस्थाएं इनके प्रयासों का सुफल हैं । बिहार राष्ट्रभाषा परिषद ( पटना ) ने उनकी विभिन्न रचनाओं को चार खंडों में ' शिवपूजन रचनावली ' के नाम से प्रकाशित किया है । इसके अलावा बिहार से ही उनके स्मरण में ' स्मृति ग्रंथ ' भी प्रकाशित हुआ है । 31 जनवरी 1963 पटना में उनका निधन हो गया।
यह भी पढ़ें:-

No comments:
Write the Comments