बुद्धि परीक्षण (journal knowledge) भाग 1
Intelligence Test
1*मालती शंकर दीक्षित को लोग उनके एक अन्य नाम से अधिक जानते हैं?
* माधुरी दीक्षित
2* मोरारजी देसाई जब प्रधानमंत्री थे तब उनके दो उप प्रधानमंत्री भी थे।
उनके नाम क्या थे?
* चरण सिंह एवं जगजीवन राम
3* परमाणु /अणु (न्यूक्लियर )शक्ति वाले विश्व में कितने देश हैं?
* सात अमेरिका ब्रिटेन, रूस, भारत, चीन, फ्रांस, और पाकिस्तान
4* किस देश पर चक्री नामक राजघराने का शासन है?
* थाईलैंड
5* कनकॉर्ड हवाई जहाज में कितने यात्री बैठ सकते हैं?
* 100
6* नंदनकानन राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित है?
* उड़ीसा
7* सर्वप्रथम कौन सी भारतीय फुटबॉल टीम ने आई एस ए शील्ड हासिल
की?
* सन 1911 में मोहन बागान ने
8* 301 उम्मीदवारों के नाम एक बैलेट पेपर पर कौन से राज्य और किस वर्ष में देखने को मिले?
* कर्नाटक के बेलगांव सिटी में सन 1985 में
9* गुरुदेव रवीद्रनाथ टैगोर के पिता का नाम क्या है?
* देवेंद्र नाथ टैगोर
10* विदेश से भारत आने वाले एक भारतीय को कितने भारतीय रुपए लाने का
अधिकार है?
* ₹5000
11* फातिमा रशीद एक बहुचर्चित अभिनेत्री थी लेकिन हम उन्हें एक अन्य नाम
से जानते हैं?
* नरगिस
12* टिंबक्टू नामक शहर किस देश में है?
* माली
13* नीदरलैंड में एक अध्ययन वर्ष 200 दिनों का होता है चीन में यह कितने
दिनों का होता है?
* 251 दिनों का
14* सर्वप्रथम भारत में किस राज्य में गांव को पूर्ण विद्युतीकृत किया
गया?
* हरियाणा
15* किस भारतीय प्रधानमंत्री ने स्टॉक एक्सचेंज का पहली बार दौरा
किया?
* अटल बिहारी वाजपेई
16* किस देश के दूतावास में हर महीने का अंतिम दिन अवकाश का होता
है?
* मेक्सिको
17* प्रथम महिला पर्वतारोही जिसने दो बार एवरेस्ट पर कदम रखा है?
* संतोष यादव
18* कौन से दो देशों ने मिलकर सुपर सोनिक कनकॉर्ड विमान का निर्माण
किया?
* इंग्लैंड एवं फ्रांस
19*अंतराष्ट्रीय समाचार एजेंसी 'रायटर' की स्थापना किस वर्ष हुई?
* 1851
20* भारत में निर्मित प्रथम कार कौन सी है तथा उसका निर्माण किस कंपनी
ने किया था?
* हिंदुस्तान मोटर द्वारा सन 1948 मैं निर्मित हिंदुस्तान 10 नामक कार
21* कोका कोला पहली बार कब दिखाई दिया?
*सन 1886
22* विश्व का सबसे बड़ा हवाई अड्डा कौन सा है और यह किस देश में
है?
* हांगकांग का चेकलाप कोक हवाई अड्डा
23* मार्टिन लूथर किंग की हत्या किसने की थी?
जेम्स एल रे
24* 'इट इज डेंजरस टू बी गुड' बर्नार्ड शॉ का यह कथन किस संदर्भ में
है?
* गांधी जी की हत्या के संदर्भ में
25* भारत के प्रथम न्याय मंत्री कौन?
*डॉक्टर भीमराव अंबेडकर
26* भगवत गीता को तुर्की भाषा में अनुवाद करने वाले तुर्की प्रधानमंत्री
कौन थे?
* बुलेंग एचेवित
27* 50 के दशक में प्रधानमंत्री नेहरू का कथन 'प्रधानमंत्री को विदेश
मंत्री से सलाह करके ही राजदूतों को नियुक्त करना चाहिए' इस कथन में हास्यपुट
झलकता था क्योंकि?
* उस समय प्रधानमंत्री नेहरु के पास ही विदेश मंत्री का अतिरिक्त कार्यभार
था
28* अंतरराष्ट्रीय विमान यात्रा में अंगीकृत 3 भाषाएं हैं?
* अंग्रेजी, फ्रेंच, स्पेनिश
29*अपनी पुत्री के नाम पर डिटर्जेंट पाउडर का निर्माण कर के अरबों रुपए
का व्यापार करने वाले उद्योगपति का नाम क्या है?
* करसन भाई पटेल निरमा
30* नई दिशा नामक गीत संग्रह के रचयिता कौन है?
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ।
यह भी पढ़ें:-
💚💚💚Discovery World 💚💚💚
राष्ट्र भाषा की उपेक्षा ठीक नहीं
प्रिय बच्चो , 14 सितम्बर को हिन्दी दिवस ' है । हमारी राष्ट्र भाषा हिन्ही
आजकल उपेक्षा का शिकार हो गई है । बच्चे और बड़े सभी अंग्रेजी भाषा की ओर अधिक
आकर्षित हो रहे हैं । आज जिसे देखो वही अंग्रेजी बोलने की कोशिश करता है , चाहे
वह टूटी - फूटी और गलत ही क्यों न हो । बातचीत में अंग्रेजी का प्रयोग अब '
प्रतिष्ठा का प्रतीक ' बनता जा रहा है अर्थात जो अंग्रेजी में बात कर सकता है
उसी को आधुनिक और ज्ञानी समझा जाता है । हम यह नहीं कहते कि अंग्रेजी बोलना या
सीखना गुनाह है परंतु हिन्दी का अनादर करके या उसकी उपेक्षा करना ठीक नहीं ।
अंग्रेजी को किसी व्यक्ति के ज्ञान का मापदंड नहीं माना जाना चाहिए । भाषा कोई
भी बुरी या बोरिंग नहीं है , सभी का सम्मान होना चाहिए । अंग्रेजी माध्यम के
अधिकांश स्कूलों के बच्चे हिन्दी में बात करना भी अपनी शान के विपरीत समझते हैं
और यदि उन्हें हिन्दी ठीक से पढ़नी या बोलनी न आए तो वे उसमें अपनी शान समझते
हैं लेकिन यह बात काफी शर्मनाक है कि भारतवर्ष में रहने वाले अपनी राष्ट्र भाषा
हिन्दी के प्रयोग से कतरा कर एक विदेशी भाषा को इस कदर अपना रहे हैं कि अपनी
संस्कृति की द्योतक हिन्दी भाषा की पहचान को ही भूलते जा रहे हैं । आइए इस
हिन्दी दिवस पर हम सभी संकल्प करें कि अब हिन्दी की उपेक्षा न कर के इसका
प्रयोग हम अपने निजी जीवन में अधिक से अधिक करेंगे ।
💜💜💜Discovery World 💜💜💜
बुद्धि परीक्षण (journal knowledge) भाग 1
Reviewed by Jeetender
on
July 19, 2021
Rating:
No comments:
Write the Comments