नेबुला क्या है ? ( NEBULA )
नेबुला
नेबुला बाहरी अंतरिक्ष में गैसों तथा धूल का एक बादल होता है। नेबुला दो तरह के होते हैं। डिफ्यूज नेबुला तथा प्लेनेटरी नेबुला डिफ्यूज नेबुला प्लेनेटरी नेबुला से कहीं अधिक बड़ा होता है। कई बार कोई डिफ्यूज नेबुला किसी सितारे से इतना अधिक करीब होता है कि इसकी धूल उसकी रोशनी को परावर्तित करती है। प्लेनेटरी नेबुला चमकदार गैस का एक बढ़ता बादल होता है जो किसी सितारे को घेरे रहता है।
यदि हम रात को दूरबीन की सहायता से आकाश की ओर देखें तो हमें कई काले तथा सफेद धब्बे से दिखाई देंगे यही धब्बे नेबुला कहलाते हैं। 'नेबुला' शब्द लातिनी भाषा से लिया गया है जिसका अर्थ है धुंध या बादल क्योंकि यह हमें धुंध की तरह ही दिखाई देते हैं। काले धब्बों को 'ब्लैक नेबुला' कहा जाता है, जबकि सफेद रंग के धब्बों को 'ब्राइट नेबुला' कहा जाता है। दरअसल इन नेबुला मैं धूल, गैस सितारों के समूह होते हैं। बहुत से नेबुला हमारी आकाशगंगा में स्थित है परंतु बहुत से इसके बाहर है। शक्तिशाली दूरबीनों की सहायता से उनके बारे-में बहुत सी जानकारी एकत्र की जा रही है।
वैज्ञानिकों ने इनमें से कुछ नेबुला के चित्र लिए हैं। कैब नेबुला का चित्र यह दर्शाता है कि यह पृथ्वी से लगभग 6000 प्रकाश वर्ष दूर है। एक नेबुला का चित्र घोड़े के सर की तरह दिखाई देता है।
इसलिए इसे 'हार्स नेबुला' का नाम दिया गया है। एक अन्य छल्ले की तरह दिखाई देता है और इसलिए इसे 'रिंग नेबुला' कहा जाता है। नेबुला का वर्गीकरण इस आधार पर किया जाता है कि वह रोशनी छोड़ते हैं, रोशनी को परावर्तित करते हैं, या रोशनी को अपने में सोख लेते हैं विज्ञानिक पहले ही कई नेबुला का अध्ययन कर चुके हैं।
💜💛❤Discovery World💚💙❤
Very informative knowledgeble post sir great
ReplyDelete