Top Ad unit 728 × 90

Breaking News

InterestingStories

बुद्धि परीक्षण | Intelligence Test | प्रतियोगी प्रश्न उत्तर भाग 2

Best General Knowledge (Intelligence Test)


Best General knowledge Question Answers, general Queries, प्रतियोगिता प्रश्न उत्तर, bank test, railway test, ssc test, cbsc test, online test,


1* केवल 26 वर्ष की आयु में फ्रेंच सेना के सर्वोच्च पद पर पहुंचने वाला महान सेनानायक ?

नेपोलियन बोनापार्ट


2* सबीर भाटिया को याद क्यों किया जाता है ?

वेबसाइट hotmail . com के अविष्कारक के रूप में


3* दो बार प्रतिष्ठित बुकर पुरस्कार से सम्मानित व्यक्ति का नाम क्या है ?

जे.एम. कोयट्सी


4* लास्लो बेरो पेशे से एक चित्रकार थे लेकिन उन्हें किस अविष्कार के लिए याद किया जाता है ?

बॉल पेन के आविष्कारक के रूप में


 5* 78 वर्ष की आयु में प्रधानमंत्री पद पर आसीन होने वाली महिला कौन थी ?

सिरिमावो भंडारनायके


6* आर्यभट्ट किस राजा के दरबार में ज्योतिष रत्न 

थे ?

चंद्रगुप्त विक्रमादित्य


 7* पहला क्रिकेट टेस्ट किन टीमों के बीच में एवं कब    हुआ ?

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच में सन 1877 में


 8* मदर टेरेसा का जन्म किस वर्ष हुआ था ?

सन 1910 में


 9* पाकिस्तान के पहले गवर्नर जनरल कौन थे ?

मोहम्मद अली जिन्ना


10* 'वारेन कमीशन' क्यों बनाया गया था ?

जॉन कैनेडी की हत्या की जांच के लिए

 11* केवल 9 वर्ष 6 महीने की आयु में स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण  किसने की ?

तथागत अवतार तुलसी


 12* अमेरिका की नागरिकता पाने वाली प्रथम भारतीय कौन थी ?

मदर टेरेसा


 13* किरण बेदी टी. एन. शेषन एवं सी. डी. देशमुख तीनों में कौन सा एक समानता है ?

तीनों ही प्रसिद्धित मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित है।


14* कांग्रेस पार्टी के महासचिव पद पर सबसे लंबे समय तक रहने वाले व्यक्ति कौन थे ?

ए ओ ह्यूम सन अट्ठारह सौ पचासी से 1960 तक


 15* संयुक्त राष्ट्र महासभा में जवाहरलाल नेहरू ने अपना भाषण कब दिया था ?

सन 1948 नवंबर 3 को


16* एवरेस्ट को नेपाली भाषा में क्या कहते हैं ?

सागर माथा


 17* सीमा, सुजाता, बंदिनी यह तीनों क्या है ?

स्वर्गीय नूतन की बहुचर्चित फिल्में


 18* पी. के. नाम से प्रसिद्ध भारतीय फुटबाल खिलाड़ी का पूरा नाम क्या है ?

प्रदीप कुमार बनर्जी


19* मर्लिन मुनरो की अंतिम फिल्म कौन-सी थी ?

द मिस फिटसी


20* सबसे ज्यादा पब्लिक लाइब्रेरीज किस देश में 

है ?

रूस


 21*संसार में सबसे ज्यादा बिकने वाला ग्रंथ है ?

बाइबल


 22* सन 1936 के ओलंपिक में अमेरिका के मरजोरी हेस्टिंग ने स्वर्ण पदक हासिल करते हुए क्या रिकॉर्ड बनाया ?

स्वर्ण पदक हासिल करने वाला सबसे कम उम्र का व्यक्ति


23* पहले मामा को उसके बाद भांजे को भौतिक शास्त्र में नोबेल सम्मान मिला वह कौन थे ?

सी. वी. रमन एवं चंद्रशेखर सुब्रह्मण्यन


 24* गरुड़ा किस देश की उड़ान सेवा है ?

इंडोनेशिया


25* नोबेल पुरस्कार से प्रसिद्ध लेखक वी.एस. नायपॉल का जन्म किस देश में हुआ ?

त्रिनिदाद 


26* प्रथम व्यक्तिगत ओलंपिक पदक किस भारतीय खिलाड़ी के हिस्से में आया था ?

के.डी जाधव सन 1952 कांस्य

 यह भी पढ़ें:-

       

              💛💛💛Discovery World💛💛💛

     

शिक्षकों का सच्चा सम्मान 💖


भारत के दूसरे राष्ट्रपति स्वर्गीय डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन 'शिक्षक दिवस' के रुप में मनाया जाता है। उनके अध्यापकीए गुणों के कारण उन्हें सभी शिक्षकों का प्रेरणास्रोत भी माना जाता है। शिक्षक उनके आदर्शों का कितना अपनाते हैं यह एक अलग विषय है, मैं जिस बात की और आपका ध्यान दिलाना चाहता हूं वह यह है कि आज के बदलते माहौल में शिष्यों में शिक्षकों के प्रति सम्मान घटता जा रहा है। एक समय था जब एक कल एकलव्य जैसे शिष्य गुरु दक्षिणा के रूप में अपने दाएं हाथ का अंगूठा, जो उस धनुर्धर के लिए अति महत्वपूर्ण था, काट कर दे दिया करते थे परंतु आज गुरु-दक्षिणा तो फीस के रूप में माता-पिता देते हैं परंतु शिष्य अपने गुरु को उचित सम्मान तक नहीं देते। मां के बाद यदि बच्चे को एक अच्छे नागरिक के रूप में कोई तैयार करता है तो वह उसके शिक्षक ही होते हैं ।अक्सर देखा जाता है कि अपने शिक्षकों की बातों की उपेक्षा और अवज्ञा करके विद्यार्थी अपनी मनमर्जी करते हैं । अपनी उद्दंडता के कारण वह यह नहीं देखते कि दौड़ते समय ही वे राह में खड़े किसी शिक्षक से तो नहीं टकरा जाएंगे । कई बार तो उन्हें प्रणाम तक किए बिना चले जाते हैं । शिक्षकों का सबसे अधिक अपमान तब होता है जब उनके द्वारा दिखाई गई सही राह से भटक कर विद्यार्थी गलत रास्ते अपना लेते हैं । अतः शिक्षक दिवस पर सभी विद्यार्थियों को प्रण करना चाहिए कि वह शिक्षकों के दिखाए गए सच्चे मार्ग पर चलेंगे और उनका हर तरह सम्मान करेंगे । तभी इस दिन का मनाना सार्थक होगा ।

           💙💙💙Discovery World💙💙💙



बुद्धि परीक्षण | Intelligence Test | प्रतियोगी प्रश्न उत्तर भाग 2 Reviewed by Jeetender on July 21, 2021 Rating: 5

No comments:

Write the Comments

Discovery World All Right Reseved |

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.