Top Ad unit 728 × 90

Breaking News

InterestingStories

बुद्धि परीक्षण (Journal knowledge) भाग 4

 बुद्धि परीक्षण



Intelligence test, प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्न, Journal Knowledg, best GK, सामान्य ज्ञान, Journal Queries, ssc, railway test exam, bank test exam, cbsc exam test QUESTIONS Answers


1. डबल डेकर बस की ऊंचाई के बराबर से कौन प्राणी देख सकता है ?

 जिराफ



2.एक तैराक जो बाद में प्रसिद्ध सिने अभिनेता बना ? 

जॉनी वैसमुलर



3. तीन बहनें जो प्रसिद्ध उपन्यासकार बनीं ?

ब्रांटे बहनें -एन्नी , कार्लोट और एमिली 


  

4. अन्ना सेवेल घोड़ों के प्रति निर्दयता के खिलाफ मुहिम छेड़ने वाली आंदोलनकारी थी । उनकी प्रसिद्ध कृति कौन - सी है ? 

ब्लैक ब्यूटी



5. आस्ट्रिच ( शुतुरमुर्ग ) का औसतन वजन कितना होता है? 

150 कि.ग्रा .



6. महान वैज्ञानिक जिनका 1879 में जर्मनी में जन्म हुआ था और मृत्यु 1955 में अमेरिका में हुई ? 

अल्बर्ट आइंस्टीन



7. शब्द ' कॉलीफ्लावर ' में क्या विशेषता है ?

इसमें सभी स्वर की ध्वनियां होती हैं



8. लम्बाई नापने की सबसे छोटी इकाई क्या है?

 दी एट्टोमीटर



9. वह व्यक्ति जिसने एनालिटिकल इंजन बनाया , जिसमें आधुनिक कम्प्यूटर के आधार थे ?

 चार्ल्स बाब्बेज



10. ऊर्जा का सूर्य के अतिरिक्त एक महत्वपूर्ण स्रोत ?

 परमाणु ऊर्जा



11. रोबोट शब्द किसने बनाया ?

 चेकोस्लोवाक के नाट्यलेखक कारेल कापेक ने



12. 1938 में लासालो बिरो ने किस चीज का आविष्कार किया था ?

बाल प्वाइंट पैन



 13. लिफ्ट का आविष्कार केवल एक महाराजा के इस्तेमाल के लिए किया गया था।वह कौनथे?

फ्रांस के किंग लुइस


 

14. एनलजेसिक क्या होता है ?

 दर्द निवारक



15. पहला संचार उपग्रह कौन - सा था ?

 स्कोर



16. अंतरिक्ष कहां से प्रारम्भ होता है ?

हमारे सिर से करीब 160 कि.मी. की ऊंचाई से



17. मार्क ट्वेन ऐसे पहले प्रसिद्ध लेखक थे जिन्होंने एक आविष्कार किया । उन्होंने किस वस्तु का आविष्कार किया ?

टाइपराइटर का


 

18. टैस्ट मैच में पहले हैट - ट्रिक लेने वाले भारतीय खिलाड़ी कौन हैं ?

 हरभजन सिंह



19.वर्ल्ड ट्रेड सैंटर का निर्माण कब हुआ था ?

 सन् 1972 में



20. भारत का इकलौता ऐसा राज्य जहां की साक्षरता 50 प्रतिशत से भी कम है ?

बिहार


 

21. जगजीवन राम की समाधि स्थल को क्या नाम दिया गया है ?

 समता स्थल



22. एक एथलीट जिसने औपचारिक एवं अनौपचारिक रूप से 35 बार विश्व रिकार्ड तोड़ा है ? 

सरगई बुबका



23. विष्णुगुप्त का सबसे प्रचलित नाम क्या है ?

 कौटिल्य



24. सैंट्रल इंस्टीच्यूट ऑफ इंगलिश एंड फारेन लैंग्वेज कहां स्थित है ?

हैदराबाद में



 25. गैलिक भाषा से निकले शब्द 'व्हिस्की ' का क्या अर्थ होता है ?

 जीवन जल



26. कुचिपुड़ी नृत्य का संबंध किस राज्य से है ?

आंध  प्रदेश



27. विश्व में सबसे अधिक जूट का उत्पादन कहां होता है ?

 भारत के कोलकाता शहर में



28. सबसे ज्यादा कर भरने वाला कौन - सा देश है ?

डेनमार्क



29.सन 1968 में चिकित्सा के क्षेत्र में जिन 3 लोगों को नोबेल पुरस्कार प्राप्त हुआ था उनके क्या नाम है?

होली नीरेनबर्ग और हरगोविंद खुराना



          💛💛💛Discovery World 💛💛💛



ह भी पढ़ें:-



बूझो तो जानें 



1. स्टेशन पर गाड़ी रुकती है पर प्लेटफार्म पर खड़े व्यक्तियों में से कोई भी गाड़ी में नहीं चढ़ रहा है जबकि देखने से तो वे सभी यात्री ही प्रतीत होते हैं । मजे की बात यह है कि इस स्टेशन पर केवल यही गाड़ी रुकती है फिर भी उसमें कोई क्यों नहीं चढ़ रहा ?

 

उत्तर : क्योंकि वे सभी रेल के माडल सैट के साथ बने हुए खिलौने मात्र हैं सचमुच में यात्री नहीं । यह रेल भी एक खिलौना मात्र है ।

 

2. एक रेलगाड़ी जिसकी लम्बाई 110 मीटर है , टैलीग्राफ के एक खंभे में 3 सैकेंड में पार कर लेती है उसे 165 मीटर लम्बे प्लेटफार्म को पार करने में कितना समय लगेगा ?


 उत्तर: गाड़ी की गति -110 / 3 मी . / सैकेंड इसलिए (110 + 165 ) मीटर की दूरी तय करने में लगा समय : 275x3 / 13 7.5 सैकेंड । 


3. एक आदमी पहाड़ की तराई में मरा पड़ा था। उसके पास एक बंदूक पड़ी थी। उस बंदूक से सिर्फ एक ही फायर हुआ था। यही फायर उसके मरने का कारण था। परंतु उसे गोली नहीं लगी थी ना ही किसी अन्य तरह से उसे चोट पहुंची थी ना ही किसी जंगली जानवर ने उसे मारा था फिर वह कैसे मरा था ?

उत्तर: दरअसल व एक बर्फीला पहाड़ था। बंदूक से फायर की आवाज से हिमस्खलन होने लगा और वह बर्फ में दबकर घुटन से मर गया।


बुझो तो जाने        कितनी  नृत्यकिया 

 1. एक कक्षा के बच्चों ने नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की । पहले दौर में आधे प्रतियोगी छांट दिए  गए और दूसरे दौर में बचे हुए प्रतियोगियों में से आधे अयोग्य घोषित कर दिए गए । तीसरे दौर में शेष बचे हुए में से तीन चौथाई लोग बाहर हो गए । अंत में चौथे दौर में फाइनल में पहुंचे तीन प्रतियोगियों में से विजयी प्रतियोगी का चयन किया गया । कितने बच्चों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया था । 


  उत्तर : चौथे दौर में तीन बच्चे पहुंचे । चौथे और अंतिम दौर में पहुंचने वाले तीन बच्चे तीसरे दौर में पहंचने वाले बच्चों के एक चौथाई थे क्योंकि तीसरे दौर में तीन चौथाई प्रतियोगी बाहर हो गए थे । अत : तीसरे दौर में 12 बच्चे होंगे । उसी तरह दूसरे दौर की शुरूआत में 12 के दोगुने अर्थात 24 बच्चे होंगे । इसका मतलब यह हुआ कि प्रतियोगिता के प्रारंभ में 24x2-48 बच्चे थे ।


2. सीक्रेट एजेंट के जिम्मे यह काम सौंपा गया है कि पालम हवाई अड्डे की बैठक में उसे एक महत्वपूर्ण दस्तावेज दूसरे जासूस को सौपना है। उस जासूस को उसने कभी देखा नहीं है। उसे इतना ही बताया गया है कि वह वर्ल्ड टुडे नामक पत्रिका पढ़ रहा होगा। बैठक में पहुंचकर वह देखता है कि एक नहीं बल्कि चार व्यक्ति वर्ल्ड टुडे पढ़ रहे हैं। जासूस को पहचानने में तुम सीक्रेट एजेंट की कैसे मदद कर सकोगे।


उत्तर: जिसने पत्रिका उल्टी पकड़ रखी होगी वही जासूस है। क्योंकि जाहिर सी बात है कि वह पढ़ नहीं रहा है बल्कि पढ़ने का बहाना कर रहा है यानी वह सीक्रेट एजेंट एप्स को बताना चाहता है कि मैं इन सभी से अलग हूं


सही या गलत ?


1.अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, या अंटार्कटिका में भालू नहीं पाए जाते ?

* सही


2. बिल्ली परिवार के अन्य सदस्यों की अपेक्षा शेर घुटनों के बल बैठ कर या लेट कर खाते हैं ?

* सही


3. हाथी ही मात्र ऐसे स्तनपाई जीव है जिनके घुटने नहीं होते ?

*गलत। हाथी ही मात्र ऐसे जीव होते हैं जिनके चार घुटने होते हैं।


4. विश्व का पहला चिड़ियाघर वियना में 31 जुलाई 1752 में खुला ?

* सही

               💚💚💚Discovery World💚💚💚



बुद्धि परीक्षण (Journal knowledge) भाग 4 Reviewed by Jeetender on August 04, 2021 Rating: 5

No comments:

Write the Comments

Discovery World All Right Reseved |

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.