क्या सांपों को अच्छे मैनर्स होते हैं ( सांपों की जानकारी), सरीसृप के बारे में रोचक जानकारी
क्या सांप नम्र होते हैं
खाने के समय सांप कतई नम्र नहीं होते । वे अपने भोजन को चबाते नहीं , बल्कि उसे पूरे का पूरा निगल जाते हैं । वे अपने मुंह को अपने भोजन के ऊपर फैला देते हैं , जब तक कि वह पूरा उनके मुंह में न समा जाए । उनके जबड़े तथा शरीर इतने लचीले होते हैं कि वे अपने से भी कहीं मोटी चीजों को खा सकते हैं ।
वाईपर सांपों के विषदंत अतिरिक्त रूप से लंबे होते हैं जो प्रयोग नहीं किए जाने पर नीचे की ओर सीधे ' फोल्ड ' हो जाते हैं । यदि ऐसा न हो तो वे ( सांप) अपना मुंह बंद नहीं कर पाएं ।
सांपों के दांत तथा विषदंत क्यों ?
अधिकतर सांप एकाकी होते हैं लेकिन सैंकड़ों की संख्या में रैटल स्नेक एक - दूसरे के साथ चिपक कर भूमि के नीचे सर्दियां गुजारते हैं । सांप मुड़ तथा घूम सकते हैं क्योंकि उनकी रीढ़ सैंकड़ों नहीं हड्डियों से बनी होती है और वे सभी एक चेन की तरह एक - दूसरे से जुड़ी होती हैं ।
सांप घूरता - सा क्यों दिखाई देता है ?
एक आक्रमण कर रहा कोबरा अपने सिर को ऊपर उठा लेता है तथा सिर के पास त्वचा के पल्लों को फैला कर डरावना - सा दिखाई देने वाला फन बना लेता है ।
सांप जीभ क्यों लपलपाता है ?
सांप अपनी जीभ को मुंह के अंदर तथा बाहर करते हुए हवा में घुली गंधों को पकड़ता है । फिर जीभ इन्हें मुंह के ऊपरी भाग में स्थित संवेदनशील क्षेत्र में ले जाती है जो हवा का स्वाद चखता है । फिर यह दिमाग को संदेश भेजता है कि पास ही कोई साथी या भोजन या फिर कोई शत्रु मौजूद है ।
रैटल स्नेक तथा अन्य पिट वाईपर्स पूर्ण अंधकार में शिकार कर सकते हैं । वह नजदीकी जानवर के शरीर की गर्मी को भांप लेते हैं तथा अपने शिकार पर आश्चर्यजनक रूप से सटीक प्रहार करते हैं ।
गिरगिट के सिर में छेद का क्या उपयोग
छिपकली के तो सिर के ऊपर एक छेद उसके लिए बहुत ही लाभदायक होता है क्योंकि यह संभवत : एक कान होता है । अधिकतर छिपकलियों के सिर के दोनों ओर एक - एक कान होता है । यह मात्र एक खुला छेद होता है जो भीतर कान के पर्दे तक जाता है । सरिसृपों के कान हमारे कानों की तरह सिर से बाहर नहीं निकले होते और सांपों के कान उनके सिरों के भीतर छिपे होते हैं ।
कौन एक साथ दोनों देख सकते हैं ?
घडियाल सबसे अधिक शोर मचाने वाले सरिसृप हैं । वे एक - दूसरे से केवल बात नहीं करते बल्कि चिंघाड़ते हैं । मिलन के मौसम में नर मादाओं को आकर्षित करने के लिए बहुत अधिक शोर पैदा करते हैं ।
साथी के लिए शोक
जब कोई हाथी मर रहा होता है , तो अक्सर उसके झुंड के दूसरे हाथी उसे घेर कर खड़े हो जाते हैं । वे सिर्फ चुपचाप खड़े ही नहीं रहते , बल्कि उस हाथी को अपनी सूंडों से खड़ा करने की कोशिश भी करते हैं इसके बावजूद वह बूढ़ा या बीमार हाथी उठ नहीं पाता और दम तोड़ देता है । तब भी उसके संगी साथी वहीं खड़े रहते हैं जैसे उसके लिए कोई शोक सभा कर रहे हों ।
पहले लोगों का ख्याल था कि हाथियों के कब्रिस्तान होते हैं और बूढ़े या बीमार हाथी मरने से पहले वहां पहुंच जाते हैं । एशिया या अफ्रीका में कई जगहों पर एक या उससे अधिक हाथियों के कंकाल पास - पास पड़े हुए पाए गए हैं लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि यह निरा संयोग है और हाथियों के कब्रिस्तान की बात निराधार है ।
No comments:
Write the Comments