बुद्धि परीक्षण प्रश्न :
1. मैक्सिको के प्रसिद्ध साहित्यकार जोकि भारत में राजदूत पद पर भी रहे , कौन हैं ?
ओक्टोवियो पास
2. यूरोप का सबसे पुराना सिक्का कौन - सा है ?
ड्राम्मा , ग्रीस
3. सबसे ज्यादा किताबें किस देश में प्रकाशित होती हैं ?
ब्रिटेन
4. कौन से शहर में सुष्मिता सेन को मिस यूनिवर्स का खिताब मिला ?
मनीला
5.17 वें वर्ष की आयु में उन्होंने अपने साफ्टवेयर बेचकर 4200 डालर कमाए । वही व्यक्ति अपनी 44 वें वर्ष की आयु में विश्व के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक हो गए । उनका नाम क्या है ?
बिल गेट्स
6. दलाई लामा का वास्तविक नाम क्या है ?
तेनजिंग ग्यात्जो
7. प्रसिद्ध निर्देशक श्याम बेनेगल की पहली फिल्म ' अंकुर ' थी , उन्होंने एक बाल फिल्म भी बनाई थी उसका क्या नाम है ?
चरणदास चोर
8. विश्व में सर्वाधिक पालतु पशु किस देश में पाए जाते हैं ?
भारत
9. ग्रेफालॉजी क्या है ?
हस्तलिपि का अध्ययन
10. आवाज की गति क्या है ?
1175 कि.मी. प्रतिघंटा
11. कथकली किस भारतीय राज्य का शास्त्रीय नृत्य है ?
केरल का
12. विश्व बैंक का मुख्यालय कहां है ?
वाशिंगटन
13. भारत में खेलों के लिए दिया जाने वाला सबसे बड़ा पुरस्कार कौन - सा है ?
राजीव गांधी खेल
14. किस खिलाड़ी ने 3 ओलिम्पिक खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व किया ?
मेजर ध्यानचंद
15. राजीव गांधी खेल रत्न से सम्मानित होने वाले प्रथम खिलाड़ी का नाम क्या है ?
विश्वनाथन आनंद
16. बेटन कप क्या है ?
देश की सबसे पुरानी हाकी प्रतियोगिता का नाम
17. बृहस्पति सौर मंडल का सबसे . . . . . . . है ?
बड़ा ग्रह
18. गोपालकृष्ण गोखले ने किस संस्था को गठित किया था ?
सर्वेट ऑफ इंडिया सोसायटी
19. सौर परिवार का सबसे छोटा ग्रह है ?
बुध
20. जी.वी. मावलंकर कौन है ?
लोकसभा के प्रथम अध्यक्ष
21. 80 वर्ष की उम्र में ऑस्कर अवार्ड पाने वाले अभिनेता कौन हैं ?
जार्ज बेंस
22. सबसे ज्यादा पारिश्रमिक लेने वाली हॉलीवुड अभिनेत्री कौन हुआ करती थी ?
जूलिया राबर्ट्स ( 2 करोड़ डालर )
23. अमेरिका में प्रतिवर्ष मरने वालों में करीब एक चौथाई व्यक्तियों की मौत का कारण क्या होता है ?
कैंसर
24. भारत में प्रतिदिन कितनी पैसेंजर रेलगाड़ियां चलती हैं ?
करीब 8195
25. वह एक डाक्टर के सुपुत्र हैं , पटना के रहने वाले हैं । उन्हें छोटे पर्दे का अमिताभ कहते हैं , उनका नाम क्या है ?
शेखर सुमन
26. इंदिरा गांधी , मदर टेरेसा , अरुणा आसफ अली , एम . एस . सुब्बलक्ष्मी , इन सभी महत्वपूर्ण हस्तियों में क्या समानता है ?
सभी भारत रत्न से सम्मानित व्यक्तित्व हैं
27. अंग्रेजी में गुड बाय , हिंदी में शुभ विदाई और जापानी में क्या कहेंगे ?
सायोनारा
28. 11 वर्ष की उम्र से ही गायन के क्षेत्र में प्रवेश करने वाली गायिका जोकि एक अभिनेत्री भी थी ?
सुरैया
29. 13 वर्ष की आयु में टैनिस जगत में प्रवेश करने वाली महिला खिलाड़ी जिसने बार्सीलोना ओलिम्पिक में स्वर्णपदक भी प्राप्त किया है ?
जैनिफर केप्रियाती
30. किस भारतीय व्यक्ति को होटल व्यवसाय जगत का पितामह माना जाता है?
एम . एस . ओबराय
31. तीन बार विश्व चैम्पियनशिप खिताब को हासिल करने वाली 13 वर्षीय शतरंज खिलाड़ी कौन है ?
विजयवाड़ा की रहने वाली कोनेरु हम्पी
32. हिन्दी समेत चार दक्षिण भारतीय भाषाओं में अभिनय कर सबसे ज्यादा पुरस्कार हासिल करने वाले अभिनेता का नाम क्या है ?
कमल हासन
33. 25 जुलाई एवं भारत के राष्ट्रपतियों क्या संबंध है ?
25 जुलाई के दिन ही भारत के पांच राष्ट्रपतियों ने अपना पदभार संभाला था । वे हैं नीलम संजीवा रेड्डी ( 1977 ) , ज्ञानी जैल सिंह ( 1982 ) , वेंकटरमन ( 1987 ) , शंकर दयाल शर्मा ( 1992 ) तथा के.आर. नारायणन ( 1997 )
34. दावोस नामक नगर किस देश में
स्विट्जरलैंड
35. दूरदर्शन मुख्यालय कहां है ?
मंडी हाऊस , नई दिल्ली
36. विश्व के पहले संचार उपग्रह का नाम क्या था एवं उसको किसने , कब छोड़ा था ?
उपग्रह का नाम ' स्कोर ' था । उसे सन् 1958 में अमेरिका ने छोड़ा था
37. किस व्यक्ति के जन्म शताब्दी के उपलक्ष में शताब्दी एक्सप्रेस का नाम पड़ा ?
नेहरू जी के
38. जैट हवाई जहाज उड़ाने वाली पहली महिला कमांडर है ?
सौदामनी देशमुख
39. नेहरु पुरस्कार से सम्मानित दो संयुक्त राष्ट्र महासचिव कौन हैं ?
यू . थान्त एवं पेरेस डीक्वेयर
40. 25 दिसम्बर क्रिसमस के दिन एक महान वैज्ञानिक का जन्म हुआ एवं इसी दिन एक महान अभिनेता की मृत्यु भी हुईं ( वर्ष अलग - अलग थे ) । उन दोनों व्यक्तियों के नाम क्या हैं ?
आइसक न्यूटन एवं चालीं चेप्लिन
41. महाराष्ट्र का औरंगाबाद शहर अब किस नाम से जाना जाता है ?
संभा जी नगर के नाम से
42. चन्द्रमोहन जैन अपने किस प्रसिद्ध नाम से जाने जाते हैं ?
आचार्य रजनीश
43. सबसे कम समय तक भारत के राष्ट्रपति पद पर रहने वाले व्यक्ति कौन थे ?
डा . जाकिर हुसैन
44. भारत का पहला आई.आई.टी. ( इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नॉलोजी ) कहां स्थित है ?
खड़गपुर
45. ब्रिटेनिका एनसाइक्लोपीडिया पहली बार किस वर्ष प्रकाशित हुआ ?
सन् 1768 में
46. पहला अंग्रेजी शब्दकोश किसने प्रकाशित किया ?
सन् 1604 में राबर्ट कोड़े ने जोकि पेशे से एक अध्यापक थे
47. अभिनेता गिरीश कर्नाड की पहली फिल्म कौन - सी है ?
संस्कार जोकि यू.एन. अनंतमूर्ति के उपन्यास पर आधारित थी
48. शेक्सपीयर की मृत्यु कब हुई थी ?
सन् 1623 में
49. ' ए पैसेज टू इंगलैंड ' के रचयिता कौन हैं ?
नीरद चौधरी
50. राजकपूर , अशोक कुमार एवं दिलीप कुमार इन तीनों में क्या समानता है ?
तीनों को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार मिल चुका है
51. पांडीचेरी , लक्षद्वीप , अंडमान निकोबार इन तीनों केन्द्र शासित प्रदेशों में मुख्यमंत्री किस प्रदेश में है ?
पांडीचेरी
52. भारत की ' सिलिकॉन वैली ' के नाम से प्रसिद्ध शहर कौन - सा है ?
इलैक्ट्रॉनिक सिटी , बेंगलूर
53. उर्दू भाषा कितनी पुरानी है ?
500 वर्ष से अधिक
54. भारत में पहला तितलियों का पार्क कौन से राज्य में है ?
केरल
55. नोबेल पुरस्कार राशि कितनी होती है ?
9 लाख डालर
56 . संगीत नाटक अकादमी किस वर्ष स्थापित हुई ?
सन् 1953 में
57. अमिताभ बच्चन की कंपनी ए.बी.सी.एल. अब किस नाम से जानी जाती है ?
ए.बी. कार्पोरेशन
58. नए गठित तीन राज्यों में सबसे छोटा राज्य कौन सा है ?
उत्तरांचल
59. भारत का पहला युद्धक विमान वाहक पोत कौन - सा है ?
आई.एन.एस. विक्रांत
60. सरदार हुकुम सिंह , बलियम भगत एवं शिवराज पाटिल तीनों में क्या समानता है ?
तीनों ही लोकसभा स्पीकर के पद पर रह चुके हैं
61. नेल्सन मंडेला के बाद दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति पद पर बैठने वाले व्यक्ति कौन हैं ?
ताबो एंबकी
62. 1 जून सन् 1996 को किस प्रधानमंत्री ने पदभार ग्रहण किया और उसी दिन किस महत्वपूर्ण व्यक्ति की मृत्यु हुई ?
देवगौड़ा प्रधानमंत्री बने , नीलम संजीव रेड्डी की मृत्यु हुई ।
यह भी पढ़ें:-
No comments:
Write the Comments